ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम Pranali Rathod ने खरीदी चमचमाती 'Tata Harrier' कार

5th June 2023, Mumbai: टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) राजन शाही के पॉपुलर शो 'ये रिश्...

Jun 5, 2023 - 12:17
 0
ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम Pranali Rathod ने खरीदी चमचमाती 'Tata Harrier' कार

5th June 2023, Mumbai: टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) राजन शाही के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गई हैं। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ क्यूटनेस से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस समय प्रणाली अपनी सफलता को एंजॉय कर रही हैं। इस बीच, उन्होंने हाल ही में एक शानदार चमचमाती हुई ब्रांड न्यू कार खरीदी है, जिसका एक वीडियो सामने आया है। 

प्रणाली राठौड़ ने खरीदी लग्जरी 'Tata Harrier' कार

हाल ही में, एक्ट्रेस प्रणाली की बड़ी बहन रुचि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी कि प्रणाली ने एक नई एसयूवी कार खरीदी है। बाद में, प्रणाली ने भी इस स्टोरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया। फोटो में प्रणाली रिप्ड डेनिम और ब्लैक फिटेड टॉप में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। रुचि ने अपनी बहन को उनकी नई कार के लिए बधाई देते हुए लिखा, "बधाई हो बहन, बहुत गर्व है! बढ़ती रहो।"

अपनी नई कार के सामने पोज देते हुए उनके चेहरे पर कार खरीदने की खुशी साफ देखी जा सकती है। सामने आई एक अन्य फोटो में एक्ट्रेस को अपने परिवार के साथ नई गाड़ी की पूजा करते हुए भी देखा जा सकता है। प्रणाली की कार की कीमत की बात करें, तो ब्लैक कलर की इस 'टाटा हैरियर' कार की कीमत 22.33 लाख रुपए है। 

बता दें कि 26 वर्षीय प्रणाली लंबे समय से चल रहे पॉपुलर टीवी सीरयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में डॉ अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हर्षद चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं। शो में उनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और उन्हें 'AbhiRa' कहकर बुलाते हैं। 

प्रणाली काफी चुलबुली हैं और उनका यही अंदाज फैंस के साथ-साथ उनके को-स्टार्स को भी बहुत भाता है। शायद यही वजह है कि वह नए लोगों से घुलने-मिलने में बिल्कुल वक्त नहीं लेतीं। शो की स्टारकास्ट के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए एक बार प्रणाली ने 'ईटाइम्स' से कहा था, "मुझे लगता है कि यह बहुत स्वाभाविक रूप से आता है। मैं स्वभाव से एक्ट्रोवर्ट हूं और मुझे नए लोगों से बात करना पसंद है।''

उन्होंने कहा था, ''मुझे लगता है कि समय बीतने के साथ बॉन्डिंग बेहतर होती जाती है और हमारे पास सेट पर कुछ अद्भुत लोग हैं, हर कोई बहुत अच्छा है। टचवुड मैंने अब तक जितने भी लोगों के साथ काम किया है, वे अद्भुत और गर्मजोशी से भरे रहे हैं। तो अपने आप कनेक्शन बैठा रहता है।"

प्रणाली राठौड़  के टीवी शोज

बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहले, प्रणाली को 'प्यार पहली बार', 'जात ना पूछो प्रेम की', 'बैरिस्टर बाबू' और 'क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए' जैसे टीवी शोज में देखा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow