किसको मिली है साउथ इंडियन फिल्मों को नॉर्थ में हिट कराने की जिम्मेदारी :
जी हां दोस्तों फिल्मों को हिट करने के लिए फिल्म की स्टोरी, स्टार कास्ट और डाय...
जी हां दोस्तों फिल्मों को हिट करने के लिए फिल्म की स्टोरी, स्टार कास्ट और डायरेक्टर के साथ-साथ एक और फैक्टर है जो फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना डिसाइड करता है। तो आईए जानते हैं उस अतिरिक्त फैक्टर को जिस पर शायरी हम ध्यान देते हैं।
हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्मों के हिट होने की वजह
90s किड के लिए साउथ की फिल्मों को टीवी में देखना एक सुखद सुख था। कभी-कभी तो बॉलीवुड की फिल्मों ना देखकर साउथ की हिंदी डब फिल्मों को देखना वे ज्यादा पसंद करते थे। अब 90s किड देश की जनसंख्या का अच्छा खासा प्रतिशत है जो किसी भी फिल्म को हिट करवाने का दम रखती है। नॉर्थ इंडिया में साउथ की फिल्मों का क्रेज हमेशा से रहा है, सोशल मीडिया आ जाने के बाद ये क्रेज और ज्यादा देखा जा सकता है। और जो क्रेज का इस्तेमाल सही दिशा में किया जाता है तो पिक्चर हिट हो जाती है। किसी भी पिक्चर को हिट करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों एक अहम भूमिका निभाती है। 'बाहुबली', RRR, 'केजीएफ' समेत, साउथ सिनेमा की और भी कई फिल्में हैं, जिन्होंने हिंदी बेल्ट में अच्छी खासी कमाई की है, लेकिन इन सब फिल्मों में एक चीज कॉमन है वह इन फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनियां और उसके पीछे का वह शख्स।
कौन कर रहा इन फिल्मों को हिट
साल 2015 में एसएस राजामौली द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म बाहुबली जिसमें प्रभास ने अहम किरदार निभाया था, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके बाद साउथ की कई फिल्में जैसे केजीएफ, केजीएफ2 और बाहुबली 2 ने भी पन इंडिया और यूं कहे तो वर्ल्डवाइड अच्छा खासा कलेक्शन किया। यहां हम आपको एक शख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने इन फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन नॉर्थ में किया और इन्हें सुपर डुपर हिट बनाया। और वह है रवीना टंडन के पति अनिल थडानी जो ए.ए. फिल्म्स के नाम से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी चलाते हैं. उनकी ये कंपनी हिन्दी फिल्मों और हिन्दी-डब्ड फिल्मों को नॉर्थ इंडिया में डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करती है।
अनिल थडानी द्वारा डिस्ट्रिब्यूटेड फिल्म
अनिल थडानी द्वारा साउथ की डिस्ट्रीब्यूट की गई फिल्मों में प्रभास की ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ यश की ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ और तेज सज्जा की ‘हनुमान’ शामिल हैं। इन फिल्मों ने वर्ल्ड वाइड बहुत ही दमदार कलेक्शन किया है।
- बाहुबली- 600 करोड़
- बाहुबली 2- 1788 करोड़
- केजीएफ- 2388 करोड़
- केजीएफ 2- 1215 करोड़
- कांतारा- 407.82 करोड़
- हनुमान- 295 करोड़
इस साल और किन फिल्मों की है जिम्मेदारी
प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, जूनियर एनटीआर की देवरा और राम चरण की गेम चेंजर को भी हिंदी बेल्ट में हिट करवाने की जिम्मेदारी अनिल थडाना को ही दी गई है। यह सारी फिल्में इस साल रिलीज होने के लिए। और कुछ फिल्मों के ट्रेलर ने तो अभी से ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।
What's Your Reaction?