ऐतिहासिक काल की प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्म 'प्रेमगीत 3',पहली भारतीय-नेपाली फ़िल्म

अभिनेता प्रदीप खेड़का व अभिनेत्री क्रिस्टीना गुरंग के अभिनय से सजी इस फ़िल्...

Oct 17, 2024 - 03:27
 0  2

अभिनेता प्रदीप खेड़का व अभिनेत्री क्रिस्टीना गुरंग के अभिनय से सजी इस फ़िल्म  में इतिहास की कहानी व प्रेमकथा का मिला जुला रूप देखने को मिलेगा। यह फ़िल्म भारत मे 23 सितम्बर को रिलीज हो रही है,जिसको लेकर अभिनेता व निर्देशक काफी उत्सुक है।

प्रेम गीत नेपाल की प्रसिद्ध फिल्म है। भारत में इस का तीसरा पार्ट प्रेम गीत 3 रिलीज होगा। इससे पहले प्रेम गीत और प्रेम गीत 2  रिलीज हो चुकी है। इन सभी फिल्मों में प्रदीप खेड़का ने मुख्य भूमिका निभाई है। प्रेम गीत 3 एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसका बजट पिछली दो फिल्मों से ज्यादा रखा गया है। फिल्म को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है।

फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रदीप खेड़का ने कहा मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म हिंदी सिनेमा में अच्छा कलेक्शन करेगी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, मेरे लिए ये नए जन्म जैसा है। मुझे इस फिल्म से एक नई पहचान मिलेगी। पहली बार भारत में नेपाली फिल्म का प्रतिनिधित्व हो रहा है जिसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।

फिल्म की लीड एक्ट्रेस क्रिस्टीना गुरुंग ने बताया कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। इस फिल्म में अंकित तिवारी, राहत फतेह, पलक मुच्छल जैसे कलाकारों ने गाना गाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष काले का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय सिनेमा के दर्शक हमारी फिल्म को खूब पसंद करेंगे। 

इस फ़िल्म के संगीत को नवोदित गायक व इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन ने तैयार किया है,जिसे जुबिन नौटियाल ने स्वर दिया है। कुछ गीतों को पलक मुच्छल और अंकित तिवारी ने भी गाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow