माता-पिता बने सना खान-अनस सैय्यद ने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी साझा की

5th July 2023, Mumbai: सना खान और अनस सैयद माता पिता  बन गए हैं, जी हां. सना खान को चांद सा ब�...

Jul 5, 2023 - 14:10
 0
माता-पिता बने सना खान-अनस सैय्यद ने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी साझा की

5th July 2023, Mumbai: सना खान और अनस सैयद माता पिता  बन गए हैं, जी हां. सना खान को चांद सा बेटा हुआ है. इस बारे में सना ने खुद अपने इंस्टाग्राम से शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैंस को दी. ऐसे में सना के फैंस इस गुड न्यूज को सुन कर बेहद एक्साइटेड हो गए. सना ने बहुत ही रोचक अंदाज में अपने बच्चे की जन्म की खुशी का इजहार किया.

खुशियों ने सना खान के घर दी दस्तक

सना खान ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने तीन हथेलियां की फोटो शेयर की. तस्वीर देखते ही अंदाजा हो गया कि खुशखबरी ने सना के घर दस्तक दे दी है. पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसके बैकग्राउंड में आयत पढ़ने की आवाज आ रही है. सना के वीडियो में लिखा दिखा- 'अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा,  फिर उसको पूरा किया और आसान किया. और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुशर्रत के साथ  देता है. तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया.'

क्या बोलीं सना खान और अनस सैयद

बेबी होने के बाद अनस और सना ने अपने फैंस के लिए जो पोस्ट शेयर किया उसके साथ कैप्शन में लिखा- 'आशा है कि अल्लाह हमें आने वाले  दिनों में हमसे भी बेहतर बनाएं, ताकि हम अपने बच्चे की अच्छी परवरिश कर सकें. वो अल्लाह की अमानत है उसे और बेहतर बना सकें.आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया.'

हज करने गए थे अनस सैयद, अल्लाह से मांगी दुआ हुई कबूल

अनज सैयद हज पर गए हुए थे, पत्नी सना अपने पति का वेट कर रही थीं कि वे मक्का से कब आएंगे. ऐसे में सना ने अपने पति के स्वागत का बेहतरीन इंतजाम किया था. उनके हज कर के आने की खुशी पर सना ने पूरी घर सजाया संवारा था. तभी अनस और सना को ये खुशखबरी मिल गई. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow