डिस्लेक्सिया से जूझ चुके हैं मिस्टर इंडिया डायरेक्टर शेखर कपूर, बोले- 'एक फिल्म भी नहीं बना पाता'!

9th May 2023, Mumbai: हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर की बात की जाए तो उसमें शेखर कपूर (Shekh...

Oct 17, 2024 - 03:30
 0  2
डिस्लेक्सिया से जूझ चुके हैं मिस्टर इंडिया डायरेक्टर शेखर कपूर, बोले- 'एक फिल्म भी नहीं बना पाता'!
9th May 2023, Mumbai: हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर की बात की जाए तो उसमें शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का नाम जरूर शामिल होगा. शेखर कपूर कितने शानदार फिल्ममेकर हैं, इसका अनुमान आप हिंदी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से आसानी से लगा सकते हैं. लेकिन शेखर एक बार बड़ा खुलासा किया था. शेखर कपूर ने बताया था कि वह डिस्लेक्सिया जैसी गंभीर समस्या से जूझ चुके हैं. इतना ही नहीं शेखर ने ये भी बताया था उन्हें अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर का भी सामना करना पड़ा. 

शेखर कपूर को करना पड़ा डिस्लेक्सिया का सामना 

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर शेखर कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. आए दिन किसी न किसी वजह शेखर कपूर चर्चा का विषय बनते रहते हैं. इस बीच शेखर कपूर का 5 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल इस ट्वीट में शेखर कपूर ने अपने जीवन के सार में खुलकर बात की थी. जिसमें लिखा था कि- मैं पूरी से डिस्लेक्सिक हूं और तेजी से एडीडी से भी प्रभावित हो रहा है.

मुझे नहीं पता और क्या. भगवान का शुक्र है कि जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे जैसे बच्चों के लिए कोई स्पेशल स्कूल नहीं थे. वे मेरे भीतर के सारे विद्रोह को मिटा देते. निश्चित रूप से फिर तो न मैं कोई फिल्म बना पता न कोई रचना करना पाता. इस तरह से शेखर ने अपने जीवन के उस दौर को याद किया था और फैंस के साथ शेयर किया.

क्या होता है डिस्लेक्सिया

बात करें शेखर कपूर (Shekhar Kapur) की बीमारी डिस्लेक्सिया के बारें तो ये एक प्रकार का लर्निंग डिसऑर्डर होता है, जिसमें बच्चों की लिखने, पढ़ने, बोलने और सीखने की क्षमता काफी ज्यादा प्रभावित होती है. हालांकि वक्त रहते शेखर कपूर ने इस समस्या से निजात पा लिया. मालूम हो कि बतौर डायरेक्टर शेखर फिल्म मिस्टर इंडिया, मासूम और जोशीले जैसी कई शानदार फिल्मों को बना चुके हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow