माधुरी दीक्षित की 90 साल की मां हैं कमाल की आर्टिस्ट, दामाद ने ऐसे की सोशल मीडिया पर तारीफ

बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर की बात की जाए तो उसमें माधुरी दीक्षित का नाम जरूर शा�...

Mar 3, 2023 - 08:03
 0
माधुरी दीक्षित की 90 साल की मां हैं कमाल की आर्टिस्ट, दामाद ने ऐसे की सोशल मीडिया पर तारीफ
बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर की बात की जाए तो उसमें माधुरी दीक्षित का नाम जरूर शामिल होगा. माधुरी दीक्षित (Madhuir Dixit)  की मां स्नेह लता कमाल की चित्रकार हैं. ऐसे में माधुरी के पति डॉक्टर श्रीराम नेने (DR. Shriram Nene) अपनी सासू मां के स्पेशल टैलेंट की झलक सोशल मीडिया पर पेश की है. साथ ही डॉ नेने ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने माधुरी की मां की बेहतरीन पेंटिंग का नजारा पेश किया है. 

श्रीराम नेने ने सासू मां की तारीफ

माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉ श्रीराम नेने ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में डॉ नेने दो चाय के कप की तस्वीरों को शामिल रखा है. श्रीराम नेने की इस फोटो में दिख रहे दो कप में शानदार चित्रकारी की झलक साफ दिखाई दे रही हैं. नेने ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि- 'मेरी 90 साल की सास कमाल का पेंट करती हैं. उनका शरीर ज्यादा काम नहीं करता है और न ही उन्हें ज्यादा साफ दिखाई देता है. लेकिन उनके जो दिमाग में जो आता है वह वाकई लाजवाब है. वह दुनिया की सबसे शानदार और पॉजिटिव इंसान हैं. हमने उनकी प्रतिभा की याद दिलाने के लिए उनकी मग पेंटिंग की झलक पेश की है.'

सोशल मीडिया पर छाई नेने की ये तस्वीर

डॉ श्रीराम नेने (Shriram Nene) की ओर से शेयर की गई ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. फैंस भी माधुरी दीक्षित की मां के इस शानदार टैलेंट को काफी प्रशंसा कर रहे हैं. इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित (Madhuir Dixit) ने भी डॉ श्रीराम नेने के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी माधुरी की मां स्नेह लता दीक्षित के इस शानदार टैलेंट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow