गानों में एक्टर्स की दखलअंदाजी से उभरा कुमार सानू का दर्द, कहा- छुटकारा चाहिए
15th May 2023, Mumbai: कुमार सानू फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर्स में से एक हैं. 80 और 90 �...
कुमार सानू को नहीं पसंद सॉन्ग्स में एक्टर्स की दखलअंदाजी हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कुमार सानू ने कहा, 'आज के समय में अच्छे गीतों और महान एक्टर्स की कमी है. जिसे ठीक करने की जरूरत है. गायक सभी अच्छे और सक्षम है, लेकिन उनकी क्षमता का पूरी तरह से दोहन हो रहा है. हमारी पीढ़ी भाग्यशाली थी कि हमारे पास सब कुछ था. यदि हमारे संगीत निर्देशक आज वेस्टर्न म्यूजिक पर कम ध्यान केंद्रित करते हैं और हमारी भारतीय संगीत संस्कृति पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं, तो हम खुद को बेहतर बनाने में सक्षम होंगे. शक्ति विशेषज्ञों के पास होनी चाहिए.'
उन्होंने ये भी कहा, 'आज एक्टर्स तय कर रहे हैं कि कौन सा सिंगर उनके लिए प्लेबैक करेगा. हमें इस दखलअंदाजी से छुटकारा पाना चाहिए.'
'सेकेंडरी हो गया है म्यूजिक' कुमार सानू ने आगे बताया, 'आज के समय में म्यूजिक सेकेंडरी हो गया है. इसे प्रायोरिटी पर रखा जाना चाहिए. आज के समय में कंटेपररी म्यूजिक पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. जबकि हमें अच्छे म्यूजिक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. ये हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सफर करने का बड़ा रीजन है.'
21 हजार गाने गा चुके कुमार सानू बता दें कि कुमार सानू ने हिंदी, असमिया, मराठी, भोजपुरी, नेपाली, मणिपुरी, मलयालम, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, अंग्रेजी, उड़िया और अपनी मातृभाषा बंगाली सहित कई भाषाओं में लगभग 21 हजार गाने गाए हैं.
What's Your Reaction?