‘पठान’ के तूफान के आगे मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘प्रजापति’ के नाम दर्ज हुआ कमाई का ये रिकॉर्ड

शाहरुख खान की कमैबक फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म इंडि??...

Oct 17, 2024 - 03:27
 0  2
‘पठान’ के तूफान के आगे मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म  ‘प्रजापति’ के नाम दर्ज हुआ कमाई का ये रिकॉर्ड
शाहरुख खान की कमैबक फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस ही नहीं ओवरसीज में भी जमकर कमाई कर रही है. ‘पठान’ को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं और भारत में जहां फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है तो विदेशी बाजार में भी ‘पठान’ 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर है. इन सबके बीच शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने वेस्ट बंगाल में भी शानदार कमाई की है. हालांकि ‘पठान’ को पश्चिम बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म से टक्कर भी मिली है.

प्रजापति’ ने ‘पठान’ के तूफान का किया मुकाबला दरअसल बता दें कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शर्त रखी थी कि कि बंगाली फिल्में ‘पठान’ की आंधी के आगे टिक नहीं पाएंगी और इससे बड़ा नुकसान होगा. हालांकि वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘प्रजापति’ ने ‘पठान’ की सुनामी के आगे डटकर बंगाली सिनेमा में नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया . मिथुन की इस फिल्म को थिएटर्स में लगे 50 दिन पूरे हो चुके हैं और इसी के साथ मिथुन और ममता शंकर की फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिन के सफर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

प्रजापति’ 12 करोड़ से ज्यादा की कर चुकी है कमाई बता दे कि मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘प्रजापति’ 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. शुक्रवार को फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना 50वां दिन पूरा किया था. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘प्रजापति’ ने 49 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की है. बंगाली सिनेमा में ये कलेक्शन एक रिकॉर्ड है इसी के साथ मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म बंगाली सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. वहीं वर्ल्डवाइड 20 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'अमेजन अभियान' बंगाली सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है. वहीं दूसरे पायदान पर 'चंदेर पहाड़' है. इस फिल्म ने 18 करोड का नेट कलेक्शन किया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow