मैं इंडियन सिनेमा मानता हूं,' 'बॉयकॉट बॉलीवुड' पर लकी अली ने रखी अपनी राय

शुक्रवार को एबीपी नेटवर्क(ABP Network) के स्पेशल इवेंट'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' मे�...

Feb 24, 2023 - 10:19
 0  1
मैं इंडियन सिनेमा मानता हूं,' 'बॉयकॉट बॉलीवुड' पर लकी अली ने रखी अपनी राय
शुक्रवार को एबीपी नेटवर्क(ABP Network) के स्पेशल इवेंट'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में फेमस सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने भी शिरकत की. इस दौरान 'ओ सनम' फेम सिंगर ने कई सवालों के बेबाक जवाब दिए और तमाम मुद्दों पर अपनी राय भी रखी. वहीं लकी अली ने बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर भी बात की.

बॉलीवुड बायकॉट पर क्या बोले लकी अली? दरअसल, होस्ट ने पूछा कि आजकल बॉयकॉट बॉलीवुड बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहा है इस पर आपकी क्या राय है. इस सवाल पर लकी अली ने जवाब दिया, 'मैं तो बॉलीवुड समझता ही नहीं हूं मैं इसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री मानता हूं. यहां कई सीनियर आर्टिस्ट हैं लेकिन इसे बॉलीवुड का नाम दे दिया गया है. जिसे बाहर (पश्चिम) वालों ने दिया है. इसमें गर्व करने के लिए कुछ भी नहीं है.

लकी अली ने अपना फेमस सॉन्ग भी गाया तमाम सवालों के जवाब दे रहे सिंगर सिंगर लकी अली ने आइडियाज ऑफ इंडिया में अपना फेमस सॉन्ग आ भी जा गुनगुनाया तो समा बंध गया. हालांकि उन्होंने पहले अपने इस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने इसे बेसुर में गाया था. उन्होंने कहा, मुझे लगता है सॉन्ग के लिए सारा क्रेडिट करीम साहब को जाना चाहिए जिन्होंने मुझे उस गाने के लिए उन्हें इंस्पायर किया था.

कौन हैं लकी अली फेमस सिंगर लकी का रियल नेम मकसूद महमूद अली है. 90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए थे.  उन्होंने कई शानदार एल्बम भी की. प्रोफेशनल लाइफ में सफल लकी अली की पर्सनल लाइफ ठीक नही रही है. सिंगर ने तीन शादियां कीं लेकिन तीनों से ही उनके कड़वे अनुभव रहे. फिलहाल व सिंगल हैं और अपनी लाइफ में खुश हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow