कैसे निकली आदित्य पंचोली के हाथ से 1997 की हिट फिल्म ' ‘विरासत’:

30 में 1997 को रिलीज हुई फिल्म विरासत उस वक्त की हिट पिक्चरों में से एक थी। इसमें ?...

Oct 17, 2024 - 03:41
 0  16
कैसे निकली आदित्य पंचोली के हाथ से 1997 की हिट फिल्म ' ‘विरासत’:

30 में 1997 को रिलीज हुई फिल्म विरासत उस वक्त की हिट पिक्चरों में से एक थी। इसमें अनिल कपूर , तब्बू , अमरीश पुरी , पूजा बत्रा , मिलिंद गुनाजी और गोविंद नामदेव हैं। उस समय इस फिल्म की लागत साढ़े चार करोड़ थी और कुल कमाई 20.35 करोड़ थी।

इस फिल्म से पूजा बत्रा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।मिलिंद गुणाजी भी इस मूवी के माध्यम से दर्शकों में अपना छाप छोड़ने में सफल रहे लेकिन आप को यह जान कर हैरानी होगी की मिलिंद गुनाजी फिल्म

मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।

उस समय अनिल कपूर मिलिंद गुनाजी के किरदार के लिए आदित्य पंचोली को कास्ट करना चाहते थे। जिससे आदित्य पंचोली के करियर को कुछ उड़ान मिल सके लेकिन आदित्य पंचोली के किस्मत में कुछ और ही लिखा था।

फिल्म त्रिमूर्ति के दौरान अनिल कपूर को अंडरवर्ल्ड से इस फिल्म को छोड़ने के लिए धमकियां मिल रही थी।

जब अनिल कपूर ने इसकी शिकायत पुलिस में की और धमकी भरे कॉल डिटेल को खंगाला गया तो यह कोई और नहीं आदित्य पंचोली निकले।

सच का पता चलने के बाद अनिल कपूर ने आदित्य पंचोली की जगह मिलिंद गुना जी को कास्ट करने का फैसला लिया। आदित्य पंचोली की इन हरकतों की वजह से उनका फिल्मी करियर लगभग तबाह हो गया।

इस फिल्म की कास्टिंग से जुड़ी एक और रोचक बात यह है की अनिल कपूर यानी शक्ति के पिता के रोल के लिऐ पहले नसीरुद्दीन शाह को चुना गया था लेकिन उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया जिसके बात यह रोल अमरीश पुरी ने निभाया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow