9th June 2023, Mumbai: साउथ के सुपरस्टार्स नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) 8 जून को शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर विग्नेश ने सोशल मीडिया पर नयनतारा के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में विग्नेश और नयनतारा एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं. इन रोमांटिक तस्वीरों के साथ विग्नेश ने शादी की पहली सालगिरह पर वाइफ नयनतारा के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
कही दिल की बात
विग्नेश (Vignesh Shivan) ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर नयनतारा के साथ फोटोज शेयर करके कैप्शन में लिखा- ‘तुमसे कल ही के दिन शादी हुई थी. थ्योरी सिर्फ प्यार है. हम लोगों ने अपने नए जीवन की शुरुआत प्यार और सभी के आशीर्वाद के साथ शुरू की थी. अभी तो बहुत दूर जाना है. अभी तो ऐसे कई मोमेंट साथ बिताने हैं.’
ऐसे बीता एक साल
इसके साथ ही विग्नेश ने सोशल मीडिया पर नयनतारा की कुछ और फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर लिखा- ‘एक साथ में एक साथ बहुत सारे मोमेंट बिताए. कई सारे अप्स और डाउंस भी देखे. लेकिन जब आप घर पर वापस आओ तो ढेर सारा प्यार और बहुत सारी पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती रही.’
चेन्नई में की थी शादी
नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश ने 8 जून, 2022 को शादी की थी. शादी की फोटोज उस वक्त काफी चर्चा में रही थी. खास बात है कि इन दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को करीबन 7 साल तक डेट किया. इसके बाद ये दोनों चार महीने बाद पेरेंट्स बने. हालांकि इस पर काफी बवाल भी हुआ था. लेकिन स्टार्स ने तब तमिलनाडु हेल्थ डिपार्टमेंट को एक एफिडेविट दिया था. इसमें इन्होंने बताया था कि इनकी 6 साल पहले ही रजिस्टर्ड हो चुकी है.