क्यों लगातार फ्लॉप हो रहीं है अक्षय कुमार( Akshay Kumar) की फिल्में?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार वो नाम है जिसे लेने के बाद लोगों को लगने लग जाता है...

Oct 17, 2024 - 03:41
 0  16
क्यों लगातार फ्लॉप हो रहीं है अक्षय कुमार( Akshay Kumar) की फिल्में?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार वो नाम है जिसे लेने के बाद लोगों को लगने लग जाता है कि अब करारा मनोरंजन होने वाला है। होता भी है, वे हंसाते भी हैं, रुलाते भी हैं, एक्शन भी करते हैं, रोमांस भी करते हैं। पेट्रिऑटिक रोल्स भी करते हैं। एक्टर हमेशा से दर्शकों की पसंद रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे मौके रहे हैं जब उनकी फिल्में बिल्कुल भी नहीं चलती हैं। ऐसा कई दफा देखने को मिला है। अब ऐसा फिर से हो रहा है। उनकी फिल्में आ तो बड़े जोर-शोर से रही हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका भौकाल वैसा नहीं जा रहा है, आइए जानते है इसका कारण।

सिक्वल फिल्में

एक्टर एक बड़ा ब्रांड हैं, अगर उनकी किसी फिल्म का सीक्वल आता है तो जाहिर सी बात है कि उस फिल्म में अक्षय का लीड होगा। वे लीड में हैं इसलिए ही तो सीक्वल आ रहा है। ऐसे में उन्हें ऐसे रोल्स से हटाया भी नहीं जा सकता है। इसलिए जितनी फिल्में मौजूदा समय में अक्षय कुमार के पास हैं उनमें से 4-5 तो सीक्वल हैं। जिसमें हेराफेरी 3, वेलकम टू द जंगल और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों की नाम शामिल है।

एक्शन फिल्मों का क्रेज

इसमें कोई दोराय नहीं है कि आज की डेट में भी एक्शन फिल्मों का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान और सलमान खान अपनी फिल्मों में एक्स्ट्राऑर्डिनरी एक्शन करते नजर आ रहे हैं। हीरो क्या, हीरोइने भी फिल्मों की दुनिया में अब जबरदस्त एकशन से सभी को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। लेकिन जब एक्शन स्पेशलिस्ट फिल्मों की बात आती है तो उसमें टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल और अक्षय कुमार का नाम भी आता है। अक्षय ने तो मार्शल आर्ट्स समेत कई सारी फाइटिंग स्किल्स भी सीखी हैं। ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट मिलना इतना आसान नहीं।

कमबैक है ज़रूरी

ये कोई नया मौका नहीं है जब बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की गाड़ी ट्रैक से उतरी हो। पहले भी उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं। अभी पिछले कुछ समय से ऐसा फिर से देखने को मिल रहा है।  सोलो में तो उनकी फिल्में चल नहीं रही थीं अब उनकी मल्टीस्टारर फिल्में भी तेजी से फ्लॉप होती जा रही है। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ भी नहीं पहुंच पाया है। लेकिन अक्षय कुमार ने वक्त-वक्त पर अपनी इस फ्लॉप वाली छवि को मात दी है और वे एक बड़े स्टार बनरकर उबरे हैं। इस बार भी एक्टर से ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है। बस इंतजार तो सिर्फ एक फिल्म का है।

फिल्में आसान नहीं

किसी के लिए भी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करना इतना आसान नहीं होता है। ये एक रिस्की काम होता है। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग आदत से बाज नहीं आते और वे नई-नई चीजें ट्राए करते रहते हैं। अक्षय भी ऐसा करते हैं, तीस मार खां, अतरंगी रे और पृथ्वीराज जैसी फिल्में इसका उदाहरण है, लेकिन एक्टर वक्त की मांग को समझते हैं और फैंस को भी अपनी फिल्मों के जरिए अलग-अलग तरह से एंटरटेन करने की कोशिश में लगे रहते हैं। बीच में उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं और कुछ पुरानी अचीवमेंट्स पर फिल्में बनाईं। इनमें से कई फिल्में चलीं भी,  OMG 2 फिल्म भी एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म थी लेकिन चली। ऐसे में एक्टर सोच-समझकर अपनी फिल्मों का चयन करते हैं। इसलिए उनके खाते में अभी तरह-तरह की कई सारी फिल्में हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow