7th June 2023, Mumbai: एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी एक्टिंग का जादू साउथ सिनेमा से लेकर हिन्दी दर्शकों पर भी खूब चलाया है. आज दुनियाभर के लोग उनकी अदाकारी के तो दीवाने हैं ही, साथ ही सोनू की दरियादिली ने भी हमेशा ही लोगों का दिल जीता है. आज एक्टर को गरीबों के लिए मसीहा का नाम दे दिया गया है. वहीं, सोनू हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा सबसे आगे खड़े नजर आते हैं. अब एक्टर ने एक नई जिम्मेदारी उठा ली है.
ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए Sonu Sood
बीते दिनों ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए, तो वहीं, कुछ लोगों ने अपने परिवारों को इस दुर्घटना में खो दिया.
अब सोनू इस हादसे में अपनों को खो चुके परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए दी है.
सोनू सूद ने ट्वीट कर दी जानकारी
सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ओडिशा ट्रेन ट्रेजडी में अपने परिवार को खोने वाले पीड़ितों की जिंदगी को रीबिल्ड करने में उनकी मदद कर रहे हैं.’ इसके साथ उन्होंने अपने चैरिटी फाउंडेशन का नंबर भी ट्वीट किया है.
अब अपने इस कदम के लि एक्टर एक बार फिर से लोगों के बीच सराहना बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स किए हैं.
कोरोना काल में की थी मदद
गौरतलब है कि इससे पहले सोनू सूद ने कोरोना काल में लॉकडाउन के समय भी काबिल-ए-तारीफ काम किया था. उन्होंने प्रवासियों को अपने-अपने घर पहुंचाने से लेकर राह चलते लोगों के खान-पान का भी पूरा ध्यान रखा था. इसके बाद से ही वह लगातार हर मौके पर लोगों की मदद के लिए खड़े नजर आ रहे हैं.