11th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. वह एक से एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. हालिया रिलीज वेब सीरीज सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इसके अलावा वह पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ अपनी लाइफ को एजॉय कर रही हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिछले रिलेशनशिप्स को लेकर खुलकर बात की है.
‘मैं अपने रिलेशनशिप्स में खुद को समय नहीं दिया’
Call Her Daddy पॉडकास्ट शो के लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि रोमांटिक पार्टनर चुनने के लिए उनका कोई पैटर्न था? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं एक के बाद एक रिलेशनशिप में रही. मैंने सभी रिलेशनशिप में खुद को समय नहीं दिया. मैंने हमेशा उन एक्टर्स को डेट किया, जिनके साथ मैंने काम किया या फिर जिनसे मैं सेट पर मिली. मुझे इस बात का अंदाजा था कि रिश्ता कैसा होना चाहिए. मैं उसकी तलाश करती रही और उन लोगों को फिट करने की कोशिश करती रही, जो मेरी लाइफ में आए.’
मैं एक डोरमैट की तरह बन जाती
प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मैं सचमुच एक डोरमैट की तरह बन जाती और फिर मैं ऐसा सोचती कि यह ठीक है क्योंकि, आप जानते हैं कि महिलाओं को इतने लंबे समय से यही बताया जाता रहा है कि हमारा रोल फैमिली को एक साथ जोड़ना है और जब आपका पति घर आए, तो उसे सहज महसूस कराना है.’
प्रियंका ने 2018 में निक जोनस के साथ रचाई थी शादी
बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) साल 2018 में अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी रचाई है. इसके पहले दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. प्रियंका और निक जोनस की एक बेटी मालती है, जिनका जन्म सेरोगसी के जरिए साल 2022 में हुआ है. कपल अक्सर बेटी के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहता है.