अर्जुन रामपाल ने बताया क्यों मॉडलिंग छोड़ एक्टिंग में रखा कदम, मकान मालिक ने किया था सपोर्ट

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन रामपाल जिन्होंने बेहतरीन फिल्मों में �...

Apr 12, 2024 - 08:38
 0  2
अर्जुन रामपाल ने बताया क्यों मॉडलिंग छोड़ एक्टिंग में रखा कदम, मकान मालिक ने किया था सपोर्ट

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन रामपाल जिन्होंने बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल भी जीता। अर्जुन रामपाल ने अपने फिल्मि करियर में अच्छी प्रशिद्धि पा ली। उन्होंने अपनी फिल्में करियर की शुरुआत महज 2001 में की थी। उनकी पहली फिल्म मोक्ष थी, मोक्ष फिल्म को अशोक मेहता ने निर्देशित किया था।परंतु यह फिल्म प्यार,इश्क और मोहब्बत के बाद रिलीज की गई थी। उनकी शुरुआती फिल्म इतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाया परंतु फिल्म मे उनकी अभिनय की तारीफ किया जा रहा था।  बता दे अर्जुन रामपाल को 2002 में अंतराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया  गया। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर  में दो हिट मूवी रा वन और हाउसफुल दी। इसके अलावा उन्होंने राजनीति मूवी में भी मुख्य किरदार निभाने। बात करें उनकी फिल्में करियर की तो उन्होंने विलन का भी रोल निभाया,विलन का किरदार में उन्होंने काफी नाम कमाया। कंगना रानौत की फिल्म ‘धाकड़, में जबरदस्त विलन का रोल निभाया।

अर्जुन रामपाल की व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उनका जन्म 1972 मे मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ। अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया और फेमस मॉडल  मेहर जेसिया से शादी की। उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा है।

मॉडलिंग छोड़ बने एक्टर..

बात 1995 की है, जब मोक्ष की शूटिंग चल रही थी। उसे फिल्म में हीरोइन मनीषा कोइराला थी। और उसे फिल्मचंबल में हो रही थी, अर्जुन रामपाल ने विशाल भीड को देखा, और यह भिड़ उस अभिनेत्री को देखने के लिए था जो मोक्ष फिल्म की हीरोइन का रोल अदा कर रही थी। और वह और कोई नहीं मनीषा कोइराला थी। मनीषा कोइराला की एक झलक को देखने के लिए इतने भीड़ इकट्ठे हो गए हैं। यह देख अर्जुन रामपाल को अपने आप से नफरत होने लगी,और उन्होंने मॉडलिंग करियर को छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना का फैसला किया था। बता दे उन्हें फिल्मी करियर में अपने पांव जमाने के लिए काफी संघर्ष भी करने पड़े। कुछ ऐसे दौर भी आए,जहां उन्हें पैसों की कमी भी महसूस हुई थी। रूम किराया भरने तक की पैसे भी नहीं थे,उनकी ऐसी कंडीशन हो गई थी कि उन्हें अपने पालतू डॉग  को खिलाने के लिए सोचना पड़ता था। परंतु अर्जुन रामपाल कहते हैं रात गई बात गई, अब मैं उसे बुरे वक्त को याद नहीं करना चाहता।वह एक बड़ा सपना समझ कर भूलना चाहता हूं।

उनके बुरे वक्त में उनके मालिक सरदार जी ने उनका काफी साथ दिया था,उनके मालिक सरदार जी ने अर्जुन का पूरा ख्याल रखा और किराया तक नहीं लिया,इस भरोसे से की वह एक ना एक दिन उनका किराया दे ही देगा। अर्जुन रामपाल अपने मकान मालिक के बारे में कहा कि वह बहुत ही प्यार और भले इंसान थे।

इस तरह से अर्जुन रामपाल अपनी फिल्मी करियर मे धाक जमाया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow