गर्दन पर चाकू रखकर अनुज को धमकाया, अनुपमा के पति के साथ जबरदस्ती रोमांस कर दिखाई माया की 'माया'

17th May 2023, Mumbai: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ सबसे पसंदीदा डेली सोप में से एक है. सीरियल मे�...

May 17, 2023 - 06:19
 0
गर्दन पर चाकू रखकर अनुज को धमकाया, अनुपमा के पति के साथ जबरदस्ती रोमांस कर दिखाई माया की 'माया'
17th May 2023, Mumbai: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ सबसे पसंदीदा डेली सोप में से एक है. सीरियल में कोई न कोई ट्विस्ट आते रहते हैं. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुज ने अनुपमा को छोड़ दिया है. वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. अनुपमा ने न अनुज से उसे छोड़ने की वजह पूछी और ना ही उसने बताया. शाह से लेकर कपाड़िया परिवार तक सभी जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर अनुपमा से मिलने के लिए बेताब अनुज ने अपना फैसला ऐन मोमेंट पर क्यों बदला? खैर, भले ही शो में इसका खुलासा नहीं हुआ, लेकिन एक वीडियो से अनुज की मजबूरी का पता चल गया है.

जैसा कि आप जानते हैं कि माया अनुज के लिए पागल है. वह शुरू से ही अनुज को अनुपमा से छीनना चाहती थी. अनुज भी छोटी अनु के लिए उससे मिलने के लिए मुंबई चला गया था. अब जब उसने अनुपमा के पास का फैसला किया, तो माया ने भी हार नहीं मानी और उसने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से अनुज अनुपमा के पास नहीं आया. अब माया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अनुज को धमकाती हुई नजर आ रही है.

अनुज के साथ माया ने की जबरदस्ती रोमांस

माया का किरदार निभा रही छवि पांडे (Chhavi Pandey) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि माया ‘मेरे दिल का तुमसे’ गाने पर अनुज उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के साथ रोमांस करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अनुज ने मना कर दिया तो माया ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और फिर धमकाकर उसके साथ रोमांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए छवि ने कैप्शन में लिखा, “माया की माया.”

सोशल मीडिया पर ज्यादा लोगों का रिएक्शन

माया और अनुज को साथ देखकर लोग खुश नहीं हैं. वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें ये जोड़ी पसंद नहीं है. उन्हें MaAn (अनुपमा+अनुज) चाहिए. एक यूजर ने तो छवि के डांस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कितना बोरिंग है. इससे अच्छा तो बा का तांडव है. फैंस के अलावा सुधांशु पांडे ने भी कमेंट में लिखा, “मौज आ गई देखकर. परफेक्ट चॉइस ऑफ सॉन्ग.”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow