सोनू निगम पर अटैक के बाद स्वप्निल की बहन ने मांगी माफी, 'वो एक फैन मोमेंट था जो गलत हो गया'
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के साथ बीती रात धक्का...
स्वप्निल फटरपेकर ने दिया किया ट्वीट
सुप्रदा फटरपेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चेंबूर महोत्सव के आयोजक के तौर पर मैं चेंबूर महोत्सव 2023 के आखिर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कुछ तथ्यों पर प्रकाश डालना चाहती हूं. सोनू निगम को परफॉर्मेंस के बाद मंच से जल्दबाजी में ले जाया जा रहा था. मेरा भाई उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. हंगामे और हड़बड़ी के चलते वहां भगदड़ मच गई, जो व्यक्ति गिर गया था, उसे ज़ेन हॉस्पिटल ले जाया गया और ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई'.
'विवाद के दौरान एक शख्स मंच से गिर गया. हम उन्हें अस्पताल लेकर गए और उसके बाद सोनू निगम पुलिस के पास चले गए. इसमें राजनीतिकरण करने जैसा कुछ भी नहीं है. इसका अज़ान या लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेना-देना नहीं है. मेरा भाई पुलिस की जांच में सहयोग करेगा'.
सोनू निगम ने बताई पूरी घटना
चेम्बूर कॉन्सर्ट घटना के बाद सोनू निगम ने खुद पूरा वाकया सुनाया. सोनू ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया, 'कॉन्सर्ट के बाद मैं मंच से नीचे आ रहा था. उसी दौरान एक शख्स स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया. फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया, जो मुझे बचाने आए थे. फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा. मैंने शिकायत दर्ज कराई है'.
What's Your Reaction?