सरबजीत के हत्यारों के मौत पर खुशी से भावुक हुए एक्टर रंदीप हुड्डा, दिया अपना रिएक्शन

एक्टर रणदीप हुड्डा ने 2016 में सरबजीत फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी वह सरबजी�...

Apr 15, 2024 - 06:07
 0  3
सरबजीत के हत्यारों के मौत पर खुशी से भावुक हुए एक्टर रंदीप हुड्डा, दिया अपना रिएक्शन

एक्टर रणदीप हुड्डा ने 2016 में सरबजीत फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी वह सरबजीत का किरदार निभा रहे थे इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋचा चड्ढा भी दिखी थी। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। आज सरबजीत के हत्यारों के मौत पर रणदीप हुड्डा ने अपना रिएक्शन दिया है। सरबजीत के हत्यारे अमीर तांबे का पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात लोगों द्वारा मर्डर कर दिया गया इस पर रणदीप हुड्डा ने कहा कि कर्म सामने आता है चाहे यह मर्डर अज्ञात लोगों द्वारा ही क्यों नहीं गई हो पर यह होना ही था। आपको बता दे की साल 2013 में लाहौर के कोट लखपत जेल में आमिर तनबा ने सरबजीत को मार दिया था।

अज्ञात बंदूक धारी के द्वारा मारा गया आमिर तनबा

आमिर तनबा लाहौर के इस्लामपुर अपने आवास के बाहर खड़े थे तभी कुछ अज्ञात बंदूक धारी आए और गोलियों की बौछार कर दी इस गोली में वह घायल हो गए और उनकी मौत हो गई लोग इस मौत को बदला लेने की दृष्टि से देख रहे हैं। यह सभी बंदूकधारी बाइक पर सवार थे। इतने सालों के बाद सरबजीत के हत्यारे की मौत पर रणदीप हुड्डा ने खुशी जताई और कहा कि यह सब कर्म का फल है।

 एक्टर रणदीप हुड्डा मिल चुके हैं सरबजीत के परिवार से

रणदीप हुड्डा जब सरबजीत  का रोल निभा रहे थे तो वह उसे दौरान सरबजीत की बहन दलबीर कौर से भी मिले थे। उनकी बहन अपने भाई सरबजीत के लिए लगातार न्याय के लिए संघर्ष कर रही थी। परंतु उनकी भी मौत 2022 को हो गई थी ।रनदीप हुड्डा उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह अब सरबजीत की बेटियों के साथ बातचीत करेंगे।

आपको बता दे कि सरबजीत की मौत उस वक्त हुई जब उन्हें भारत लाए जाने की तैयारी हो रही थी वह अपने परिवार से मिलने वाले थे तभी अमीर तनबा और कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी।

आखिर कौन थे सरबजीत

आपको बता दे कि सरबजीत एक भारतीय नागरिक थे पाकिस्तान ने उन्हें जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगाकर पाकिस्तान के जेल में बंद कर दिया था। 2013 में जब उन्हें भारत लाए जाने की तैयारी की जा रही थी तभी पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बर्बरता पूर्ण उनकी हत्या कर दी गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow