जब साउथ के कोरियोग्राफर ने ईशा कोप्पिकर को सबके सामने किया था बेइज्जत, एक्ट्रेस का छलका दर्द

खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी. ईशा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे साउथ के एक कोरियोग्राफर ने उन्हें सबके सामने बेइज्जत किया था. जिसकी वजह ये थी की ईशा को उस समय डांस नहीं आता था. ईशा ने अपने साउथ की फिल्मों के दिनों को याद किया है. डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में ईशा ने अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म के बारे में बात की. वो वाइफ ऑफ वी वारा प्रसाद फिल्म में एक गाने में नजर आईं थीं. उस किस्से को याद करते हुए ईशा ने कहा-ये सिर्फ साउथ में होता है और ये सिर्फ शुरुआत थी. मैं दो फिल्में कर चुकी थी. ये बॉलीवुड से पहले की बात है.  कोरियोग्राफर ने सबके सामने की बेइज्जतीईशा ने कहा- 'जब मैं सेट पर थी तो बहुत डांस था. आप साउथ डांस जानते ही हैं वो आसान नहीं होता है. उस कोरियोग्राफर ने मुझे सबके सामने कहा- ये लड़कियां बॉलीवुड से आ जाती हैं. उन्हें कुछ पता नहीं होता है. मुझे नहीं पता इन्हें क्यों ले लिया जाता है. अगर तुम्हे डांस नहीं आता है तो यहां क्यों आईं.'           View this post on Instagram                       A post shared by Isha Koppikar (@isha_konnects) वैन में बैठकर रोईंईशा ने आगे कहा- 'ये सब सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा. मुझे अपमानित महसूस हुआ. मैं अपनी मेकअप वैन में चली गई और बहुत रोई. उसके बाद मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया. मैंने कहा अगली बार जब मैं साउथ में आऊंगी तो मैं बहुत अच्छा डांस करूंगी. मैं किसी को खुद से ऐसे बात नहीं करने दूंगी. उसके बाद मैंने सरोज खान की अस्सिटेंट ऊषा जी को फोन किया. मैंने उनसे कहा- मुझे डांस सीखना है. आप मुझे सरोज जी के सारे गानों पर डांस सिखाओ. वो फिर टाइम निकालकर मेरे घर आती थीं और रोज मुझे डांस सिखाती थीं. ये भी पढ़ें: 99 रुपये में टिकट का ऑफर भी 'धड़क 2' को नहीं बचा पाया, छठे दिन का कलेक्शन है शॉकिंग

Aug 7, 2025 - 08:30
 0
जब साउथ के कोरियोग्राफर ने ईशा कोप्पिकर को सबके सामने किया था बेइज्जत, एक्ट्रेस का छलका दर्द

खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी. ईशा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे साउथ के एक कोरियोग्राफर ने उन्हें सबके सामने बेइज्जत किया था. जिसकी वजह ये थी की ईशा को उस समय डांस नहीं आता था. ईशा ने अपने साउथ की फिल्मों के दिनों को याद किया है.

डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में ईशा ने अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म के बारे में बात की. वो वाइफ ऑफ वी वारा प्रसाद फिल्म में एक गाने में नजर आईं थीं. उस किस्से को याद करते हुए ईशा ने कहा-ये सिर्फ साउथ में होता है और ये सिर्फ शुरुआत थी. मैं दो फिल्में कर चुकी थी. ये बॉलीवुड से पहले की बात है. 

कोरियोग्राफर ने सबके सामने की बेइज्जती
ईशा ने कहा- 'जब मैं सेट पर थी तो बहुत डांस था. आप साउथ डांस जानते ही हैं वो आसान नहीं होता है. उस कोरियोग्राफर ने मुझे सबके सामने कहा- ये लड़कियां बॉलीवुड से आ जाती हैं. उन्हें कुछ पता नहीं होता है. मुझे नहीं पता इन्हें क्यों ले लिया जाता है. अगर तुम्हे डांस नहीं आता है तो यहां क्यों आईं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Isha Koppikar (@isha_konnects)

वैन में बैठकर रोईं
ईशा ने आगे कहा- 'ये सब सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा. मुझे अपमानित महसूस हुआ. मैं अपनी मेकअप वैन में चली गई और बहुत रोई. उसके बाद मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया. मैंने कहा अगली बार जब मैं साउथ में आऊंगी तो मैं बहुत अच्छा डांस करूंगी. मैं किसी को खुद से ऐसे बात नहीं करने दूंगी. उसके बाद मैंने सरोज खान की अस्सिटेंट ऊषा जी को फोन किया. मैंने उनसे कहा- मुझे डांस सीखना है. आप मुझे सरोज जी के सारे गानों पर डांस सिखाओ. वो फिर टाइम निकालकर मेरे घर आती थीं और रोज मुझे डांस सिखाती थीं.

ये भी पढ़ें: 99 रुपये में टिकट का ऑफर भी 'धड़क 2' को नहीं बचा पाया, छठे दिन का कलेक्शन है शॉकिंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow