15th June 2023, Mumbai: यूट्यूब अरमान मलिक (Armaan Malik) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. फैंस भी उनसे जुड़ी हर बातें जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. अरमान यूट्यूबर व्लॉगर तो हैं ही वहीं वे अपने गानों को लेकर भी छाए रहते हैं. बता दें कि अरमान ने अपना नया सॉन्ग हाल ही में लॉन्च किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
यूट्यूबर अरमान का नया गाना ‘जहर’ हुआ रिलीज
यूट्यूबर अरमान ने ‘जहर’ नाम से अपना नया सॉन्ग रिलीज किया है. इस गाने को अरमान मलिक ने खुद अयूब खान के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. गाने में अरमान के साथ वैष्णवी चौधरी नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री काफी गजब लग रही है. अरमान के इस नए गाने को हरदीप खान ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स बॉबी आलम ने लिखे हैं. वहीं गाने को शाह रेहान ने कंपोज किया है. अरमान का जहर नाम का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
यूट्यूबर अरमान का नया गाना रिलीज होते ही छाया
बता दें कि अरमान मलिक के गाने को रिलीज हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और ये यूट्यूब पर छा गया है. इसे अब तक 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और अपमान और वैश्णवी की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है.
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं अरमान मलिक
बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने दो शादिया की हैं. पहली शादी पायल मलिक से और दूसरी शादी कृतिका मलिक से की है. हाल ही में अरमान की दोनों पत्नियों ने बच्चों को जन्म दिया है. पहले से एक बेटे की मां पायल मलिक जहां ट्विंस की मां बनी हैं तो वहीं कृतिका मलिक ने प्यारे से बेटे जैद को जन्म दिया है. फिलहाल मलिक फैमिली में न्यू बॉर्न बच्चों के आने की खुशियां मनाई जा रही हैं.