7th July 2023, Mumbai: दुनिया भर में 7 जुलाई यानी कि आज वर्ल्ड चॉकलेट डे ( World Chocolate Day ) मनाया जा रहा है. इस खास दिन अगर आप अपने रूठे हुए पार्टनर को मनाना चाहते हैं तो चॉकलेट के साथ ये प्यार भरे मैसेज अपने पार्टनर को भेजिए. ये मैसेज आपका काम आसान कर सकता है.
वर्ल्ड चॉकलेट डे पर भेजिए खास मैसेज
1.किट-कैट का स्वाद हो तुम
डेरी मिल्क का एहसास हो तुम,
मिल्क केक से भी ज्यादा खास हो तुम,
जो भी हो मेरे लिए तो 5 स्टार हो तुम.
Happy world Chocolate 2023!
2.फाइव स्टार की तरह दिखते हो,
मंच की तरह शर्माते हो,
कैडबरी की तरह जो तुम मुस्कुराते हो,
किट-कैट की कसम तुम बहुत सुंदर नजर आते हो.
Happy world Chocolate 2023!
3.तेरा ये प्यार लाया है बाहर,
प्यार की मिठास से सजा मेरा संसार,
वर्ल्ड चॉकलेट डे पर करता हूं, अपने प्यार का इजहार.
Happy world Chocolate 2023!
4.हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
ना खुद रहो ना दूसरों को रहने दो उदास.
Happy world Chocolate 2023!
5.बिन पुकारे चले आएंगे,
करो वादा की दोस्ती निभाएंगे,
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब अकेले में चॉकलेट खाना.
Happy world Chocolate 2023!
6.चॉकलेट डे आया,तेरी याद लाया,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर से बुलाया,
ओ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने चॉकलेट का पूरा डब्बा मंगवाया.
Happy world Chocolate 2023!
7.त्यौहार फिर से ये प्यार का आया,
संग अपने ढेरों खुशियां लाया,
ना रह जाए प्यार का रंग फीका,
चलो कर लेते हैं चॉकलेट से मुंह मीठा.
Happy world Chocolate 2023!
8.डेरी मिल्क ने मंच से कहा हम दुनिया में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन मंच ने कहा तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है,
वह हमसे भी ज्यादा स्वीट है.
Happy world Chocolate 2023!
9.दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राइफ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स और नेट जैसी,
अगर मिल जाए लाइफ पाटनर आपके जैसी.
Happy world Chocolate 2023!
10.मैं डेरी हूं तो तू मिल्क है.
मैं किट हूं तो तू कैट है.
मैं फाइव हूं तो तू स्टार है.
वैसे ही मैं स्वीट हूं तो तू मेरी स्वीटहार्ट है.
Happy world Chocolate 2023!