29th March, 2023 Mumbai; Nawazuddin Siddiqui Asks for Settlement With Wife Aaliya: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की प्रोफेशनल लाइफ तो शानदार चल रही है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादित हो रखी है. आलिया और नवाज के बीच के रिश्तों में काफी खटास आ गई है, दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आलिया ने जहां नवाजुद्दीन पर रेप का केस दर्ज करवाया है, तो वहीं अभिनेता ने अपनी पत्नी और भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी पर 100 करोड़ मानहानि का केस ठोका है. इन विवादों के बीच अब खबर ये आ रही है कि ये दोनों आपसी झगड़े को सुलझाना चाहते हैं.
क्या नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया के बीच सब होगा सही
जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच सब ठीक होने जा रहा है, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं. अभिनेता इसके लिए आगे बढ़ चुके हैं. सेटलमेंट के बाद आलिया अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास चली जाएंगी जैसा की खबरें आ रही हैं. मामले में आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने रिएक्ट करते हुए इसे सच बताया है.
नवाजुद्दीन ने इस रिश्ते के लिए बढाया पहला कदम
ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने समझौते के लिए पहला कदम उठाया है. अभिनेता ने आलिया को एक मसौदा भेजा था जिसमें कुछ शर्तें थीं, उसमें लिखा है कि दोनों इस मामले पर बातचीत करेंगे. इनके शादीशुद जीवन में जो विवाद आ रहे हैं ये उस पर मिलकर बात करेंगे.
बता दें, विवादों के बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया ने एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया से लेकर कोर्ट तक इनका विवाद काफी समय से चल रहा है. खैर अब दोनों इस लड़ाई को खत्म करना चाहते हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या नवाज की पत्नी के साथ सेटलमेंट की चाहत पूरी होगी या नहीं. आलिया इसके लिए राजी होंगी या नहीं ये सभी चीजें देखने वाली होंगी.
इधर, आलिया के वकील रिजवान ने ई-टाइम्स को बताया, ‘नहीं, आलिया कभी भी नवाज के पास वापस नहीं जाएंगी, लेकिन वे निश्चित रूप से मैच्योर पर्सन की तरह अपने दोनों बच्चों के बेहतरी के लिए अच्छा करेंगे.’