कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. अब एक्टर जल्द ही अनुराग बसु की ‘आशिकी 3’ में दिखाई देंगे. हिट फिल्मों आशिकी (1990) और आशिकी 2 (2013) के बाद यह फिल्म एक स्टैंडअलोन सीक्वल होगी. इसी के साथ ये भी रुमर्स हैं कि मेकर्स फिल्म के लिए लीडिंग लेडी की तलाश कर रहे हैं और एक्ट्रेस सारा अली खान से इस बारे में बात भी चल रही है.
सारा को ‘आशिकी 3’ के लिए किया गया है अप्रोच!
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक अटकलें लगाई जा रही हैं कि सारा अली खान को कार्तिक के अपोजिट लीडिंग लेडी के रूप में कास्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है. अगर सारा फिल्म के लिए मान जाती हैं तो ये दूसरी बार होगा जब इम्तियाज अली की 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव आज कल’ के बाद सारा और कार्तिक की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की तीसरी लीड के लिए भी किसी दूसरी एक्ट्रेस की तलाश चल रही है.
बता दें कि 1990 में आई ‘आशिकी’ फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अपनी दमदार अदाकारी दिखाई थी और 2013 की फिल्म ‘आशिकी 2 ’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थीं.
कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट
वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में कृति सेनन ने भी लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में मनीषा कोइराला, परेश रावल भी हैं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई है. वहीं कार्तिक की अपकमिंग फिल्में की बात करें तो आशिकी 3 के अलावा कार्तिक की किटी में हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी है. उनके पास कबीर खान के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है.