6th July 2023, Mumbai: टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने साल 2001 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से शोबिज में डेब्यू किया था. इसके बाद करिश्मा ‘नागिन कयामत की रात’ और फिर वह राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘संजू’ में भी नजर आई थीं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दो दशक लंबे करियर के बाद, करिश्मा को लगा कि उनके बेस्ट एफर्ट्स के बावजूद उन्हें वह हासिल नहीं हो रहा है जिसकी वह हकदार हैं. फिर उन्होंने 2022 में ‘हश हश’ के साथ ओटीटी की ओर रुख किया. उनका कहना है कि उनकी लेटेस्ट ओटीटी रिलीज ‘स्कूप’ ने उन्हें वो दिया जिसका उन्हें सालों से इंतजार था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक को लेकर भी बात की.
करिश्मा तन्ना ने अपना सारा ध्यान काम पर फोकस किया है
करिश्मा हाल ही में सीरीज ‘स्कूप’ में नजर आई थीं. इसमें उनके काम की काफी तारीफ हो रही है. वहीं एक्ट्रेस ने ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझ पर विश्वास करने और मुझमें बेस्ट लाने के लिए मैं हंसल मेहता की आभारी हूं.” करिश्मा ने कहा, ‘मैं अपने काम पर ध्यान फोकस्ड हूं जिसके बारे में सारी बातें की जाती हैं. मैं वर्सेटाइल हूं लेकिन अपने काम को लेकर हमेशा चुप रहती हूं. मैं कभी भी अपने परिवार को अपने रिजेक्शन के बारे में नहीं बताती
इतने सालों में मैंने कभी कोई नेटवर्किंग नहीं की, कभी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं हुई. मैंने सारा ध्यान अपने काम पर फोकस्ड किया. सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, हर किसी की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं. लो लेवल आपको मजबूत बनाता है. मैंने बहुत दुख झेले हैं, लेकिन कभी उम्मीद नहीं खोई. कभी-कभी मुझे अभी भी ऐसा लगता है जैसे मैं अभी आई हूं.”
अपना दायरा बढ़ाने के लिए टीवी से लेना पड़ा ब्रेक
वहीं टीवी पर कमबै को लेकर करिश्मा ने कहा, “ टेलीविजन मेरे लिए घर जैसा रहा है, मैंने अपने करियर में अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह इसकी वजह से है, मुझे छोटे पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाने और अलग-अलग फॉर्मेट (फिक्शन एंड रियलिटी) में काम करने में मजा आया है. मैं टीवी की पॉपुलैरिटी और पहुंच से वाकिफ हूं, लेकिन मुझे टीवी से ब्रेक लेना पड़ा, ताकि मैं अपना दायरा बढ़ा सकूं. टीवी पर मेरा काम ख़त्म नहीं हुआ है, मैंने यह मीडियम नहीं छोड़ा है. लेकिन अगर मुझे अपने करियर के इस पड़ाव पर एक टीवी शो करना होता, तो यह कुछ दिमाग हिला देने वाला होता.