8th May 2023, Mumbai: ओम राउत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित ‘आदिपुरुष’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिˈलीस् होने वाली है, फिल्म में अभिनेता प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और वहीं अभिनेत्री कृति सेनन माता सीता की भूमिका में नज़र आ रही हैं| हाल ही में आंध्र प्रदेश के तिरुपति में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था, जिसके लिए मेकर्स ने काफी खर्चा किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट के लिए जहां 3 करोड़ रुपये का खर्चा किया गया था तो वहीं 50 लाख की तो केवल आतिशबाजियां हुई। अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही है वैसे-वैसे फैंस रामायण की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिये काफी उत्सुक हो रहें हैं, केवल फैंस की ही नहीं बल्कि स्टारकास्ट की भी दिल की धड़कनें बढ़ रही है।
अब हाल ही में ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले एक्ट्रेस कृति सेनॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है पोस्ट में कृति सेनॉन ने ‘आदिपुरुष’ के प्री- रिलीज इवेंट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरा दिल पॉजिटिविटी से भर गया है। तिरुपति की शुद्ध और शक्तिशाली ऊर्जा और जो प्री- रिलीज इवेंट में आप लोगों ने माँ जानकी पर प्यार बरसाया है, उसकी वजह से मैं अब भी मु्स्कुरा रही हूं।” कृति सेनॉन के इस पोस्ट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इंटरव्यू के दौरान अपने 9 साल पूरा करने और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा कदम रखने को लेकर कहा, “यहां वापस आकर बहुत अच्छा लगा है और इस गर्मजोशी से मेरा फिर से स्वागत करने के लिए धन्यवाद। 9 साल बाद मुझे लगता है कि यह आपका ही आशीर्वाद और प्यार है कि मैं 9 साल बाद आपके सामने खड़ी हूं। आदिपुरुष मेरी बहुत ही कीमती फिल्म है और जानकी मेरा सबसे खास किरदार है। ऐसा किरदार जो अपने पूरे करियर में बहुत ही दुर्लभ एक्टर्स को करने का मौका मिलता है और मुझे केवल 9 सालों में ये करने का मौका मिला है। तो इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद।”
ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म एक नया इतिहास रचता दिखाई देगी| आपको बताते चले फिल्म में सैफ अली खान लंकेश और सनी सिंह और देवदत्त नागे भी मु्ख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
By- Vidushi Kacker