10th May 2023, Mumbai: परिणीति चोपड़ा अपने रुमर बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा के साथ शादी को लेकर खासा चर्चाओं में हैं. दोनों की शादी की खबर चर्चाओं में हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आए दिन साथ नजर आ रहे हैं. हाल ही में दोनों को फिर दिल्ली के एयरपोर्ट पर साथ देखा गया. इस दौरान पैपराजी ने दोनों से शादी में बुलाने को लेकर सवाल किया तो राघव और परिणीति के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई.
लाल सूट में नजर आईं परिणीति
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा कुछ दिनों से लगातार स्पॉट किए जा रहे हैं. दोनों की सगाई की खबरों के बीच मंगलवार को दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. जहां राघव चड्ढा ब्लैक आउटफिट में तो वहीं परिणीति चोपड़ा रेड सलवार सूट में नजर आईं. इस दौरान दोनों के आसपास काफी सिक्योरिटी नजर आ रही थी.
पैपराजी के सवाल पूछने पर क्यों शर्मा गए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
दोनों को साथ देख जब पैपराजी ने सवाल किया, ‘शादी में बुला रहे हो?’ ये सुनते ही परिणीति शर्मा गईं. वहीं दूसरी बार जब राघव चड्ढा से ये सवाल किया गया तो उनके चेहरे पर भी एक बड़ी सी स्माइल आ गई.
पैपराजी की इस बात पर परिणीति और राघव नहीं रोक पाए हंसी
जब दोनों कार में बैठने जा रहे होते हैं तो पैपराजी उन्हें शादी के लिए बधाई दे देते हैं. जिसके बाद दोनों की दबी हुई मुस्कान खुलकर सामने आ जाती है और दोनों ठहाके मार देते हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस दिन करेंगे सगाई!
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के 13 मई को सगाई करने के रुमर्स छाए हुए हैं. वहीं कपल को मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान कपल एक साथ दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकला. खबरों के मुताबिक परिणीति और राघव की सगाई सेरेमनी दिल्ली में होनी है.