15th May 2023, Mumbai: मदर्स डे के खास मौके पर आज हर कोई अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश कर रहा है. बॉलीवुड जगत में भी मदर्स डे की धूम देखने को मिल रही है. हाल ही में गौरी खान ने अपनी मां के साथ एक क्यूट सी तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. गौरी खान (Gauri Khan) ने मां सविता छिब्बर के साथ दुबई से तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मदर्स डे (Happy Mother’s Day) साथ ही उन्होंने हार्ट और बलून वाला इमोजी भी शेयर किया.
गौरी खान ने मदर्स डे पर शेयर की स्पेशल तस्वीर
गौरी खान ने जबसे मदर्स डे पर मां संग अपनी तस्वीर साझा की है तब से फैंस शाहरुख खान की सास के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें गौरी खान की मां का नाम सविता (Savita Chhibber) है. शाहरुख खान की सांस की उम्र 77 साल है. शाहरुख खान की सास होशियारपुर पंजाब की रहने वाली हैं. पेशे से गौरी खान की मां हाउसवाइफ रही हैं उन्होंने घर पर रहकर अपने बच्चों की परवरिश बेहतरीन तरीके से की है.
शाहरुख खान भी करते हैं सास से अपनी मां जैसा प्यार
केवल गौरी ही नहीं बल्कि सास सविता से शाहरुख (Shah Rukh khan) भी अपनी मां की तरह ही प्यार करते हैं. आर्यन खान, सुहाना खान और अब्राहम खान अक्सर अपनी नानी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. मदर्स डे पर शेयर की गई तस्वीर की बात करें तो गौरी खान इस तस्वीर में ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट मोनालिसा प्रिंट शर्ट पहने नजर आ रही हैं. तो वहीं उनकी मां ने ब्लैक पेंट के साथ ब्राउन टॉप और ओवरकोट कैरी किया हुआ है.