10th May 2023, Mumbai: विद्या बालन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी कला का जीता-जागता सबूत उनके जीते हुए ढेरों पुरस्कार हैं. लोग जितना उनकी बोल्डनेस पर फिदा हैं उतना ही उनकी ट्रेडिशनल लुक के भी दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में मौजूद उनके फॉलोवर्स इस बात के गवाह हैं कि विद्या आज भी उतनी ही पॉपुलर हैं जितना वे 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म परिणीता के समय थीं. लेकिन इन सबके बावजूद एक्ट्रेस अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार हो जाती हैं और लोग उन्हें अपना वजन घटाने की सलाह देते हैं. लेकिन विद्या भी ऐसे लोगों को जवाब देना बखूबी जानती हैं.
टीवी शो हम पांच से अपने करियर की शुरुआत करने वाली विद्या बालन को अपने फिगर की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. हालांकि विद्या के मुताबिक उन्हों अपने फिगर की वजह से अपने काम में किसी तरह की बाधा महसूस नहीं होती. लेकिन इसके बावजूद कई लोग उनकी आलोचना करते हैं. ऐसा ही कुछ साल 2017 में हुआ जब उनकी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ रिलीज हुई थी. तब विद्या बालन के एक कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने उन्हें ग्लैमरस रोल्स निभाने के लिए अपना वजन कम करने की सलाह दी थी. लेकिन विद्या तब बिल्कुल भी हिचकिचाई नहीं बल्कि उन्होंने रिपोर्टर को करारा जवाब दिया.
वजन कम करने के लिए अपनाया था यह तरीका
विद्या बालन ने रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा था, “मैं जो कर रही हूं उससे बहुत खुश हूं, बहुत अच्छा होगा अगर आपकी धारणा बदल सके.” ऐसा पहली बार हुआ था जब विद्या को उनके वजन को लेकर इस तरह खुलेआम निशाना बनाया गया था. हालांकि इसके बाद भी कई ऐसा मौके आते रहे जिसका एक्ट्रेस ने बहुत समझदारी के साथ सामना किया है. अपने वजन को लेकर ट्रोल किए जाने पर विद्या एक इंटरव्यू में कहती हैं, जब मैं 17 साल की थी तो किसी ने मुझसे कहा था कि अगर मैं एक दिन में 10 लीटर पानी पीती हूं, तो मेरा वजन कम हो जाएगा. जिसके बाद मैंने ऐसा करना शुरू भी कर दिया. लेकिन लगभग हर रात मुझे उल्टी हो जाती थी.
विद्या ने बताया कि इसकी वजह से उनके परिवार के लोग परेशान थे और जब विद्या ने उन्हें बताया कि वे क्या कर रही हैं तो उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. विद्या ने कहा कि जब उन्होंने इस तरह पानी पीना छोड़ दिया तो उनका वजन दोबारा बढ़ गया.
बच्चे के सवाल पर विद्या बालन ने दिया ये जवाब!
विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी. अब उनकी शादी को ग्यारह साल हो चुके हैं और इतने सालों बाद भी दोनों की केमिस्ट्री वैसी ही है जैसी तब थी जब दोनों शुरूआत में एक-दूसरे से मिले थे. शादी को 11 साल होने के बाद अब उनसे एक सवाल जो बार-बार किया जाता है वह यह कि विद्या अपनी जिंदगी में बच्चे का स्वागत कब करेंगी. इसपर अभिनेत्री ने कहा कि वे अभी मां बनने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं क्योंकि किसी दूसरे इंसान की जिम्मेदारी उठाना एक मुश्किल काम है.