नीना गुप्ता का नाम 80 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल है. नीना गुप्ता एक ऐसी अभिनेत्री रहीं, जिन्होंने समाज की दकियानूसी सोच को दरकिनार कर साहसिक फैसले लिए. नीना गुप्ता एक समय में स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के प्यार में बुरी तरह गिरफ्तार हो गई थीं. शादीशुदा विवियन रिचर्ड्स से उन्हें इस कदर प्यार हुआ कि वे प्रेग्नेंट हो गईं. नीना बिना शादी के मां बन गईं और ये दौर एक्ट्रेस के लिए किसी इम्तेहान से कम नहीं था. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि जब पहली बार उन्होंने विवियन रिचर्ड्स को अपनी प्रेगनेंसी की बात बताई तो उनका रिएक्शन कैसा था.
कैसा था विवियन रिचर्ड्स का रिएक्शन?
नीना गुप्ता ने कहा था, “मैं खुशी से बहुत गदगद नहीं थी. मैं खुश थी, क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी. मैंने उन्हें फोन किया और उनसे पूछा कि, अगर तुम्हें यह बच्चा नहीं चाहिए तो मैं नहीं रखूंगी. उन्होंने कहा, ‘नहीं नहीं, मैं नहीं चाहूंगा कि, तुम इस बच्चे को गिराओ’. सभी ने मुझसे कहा, ‘नहीं, नहीं, इसे अकेले कैसे कर सकती हो?’ क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था और मैं उनसे शादी नहीं कर सकती थी और उनके साथ रहने के लिए एंटीगुआ नहीं जा सकती थी, लेकिन क्या कर सकते हैं, जवानी में आप अंधे होते हो. जब आप प्यार में होते हैं, तो आप किसी की नहीं सुनते. कोई भी बच्चा अपने माता-पिता की बात नहीं सुनेगा और मैं भी ऐसी ही थी”.
विवेक मेहरा से की है शादी
बता दें, विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की मसाबा नाम की एक बेटी हैं. मसाबा मशहूर फैशन डिज़ाइनर और अभिनेत्री भी हैं. मसाबा के ब्रांड ‘मसाबा’ को दुनियाभर में पहचान हासिल है. मसाबा गुप्ता की ‘मसाबा मसाबा’ नाम की वेब सीरीज को खूब पसंद किया गया था, जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता भी नजर आई थीं. वहीं, अब नीना गुप्ता अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज कर रही हैं.