बात गैंग्स ऑफ वासेपुर की होती है तो डायरेक्टर अनुराग कश्यप का जिक्र जरूर होता है. फिल्म के सेट पर उनकी दोस्ती और झगड़ों के किस्से आज भी याद किए जाते हैं. वहीं, कुछ किस्से तो उन्होंने खुद भी बयां किए थे. ऐसा ही एक किस्सा अनुराग कश्यप ने कपिल शर्मा शो में बताया था कि कैसे मनोज बाजपेयी ने उन्हें पत्थर लेकर दौड़ा लिया था. गौर करने वाली बात यह है कि मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. हालांकि, उनके बीच झगड़े भी कम नहीं हुए. बता दें कि गैंग्स ऑफ वासेपुर को 10 साल होने पर फिल्म की पूरी टीम कपिल शर्मा शो में पहुंची थी. यह एपिसोड 28 जनवरी 2023 को सोनी लिव पर ऑन एयर हुआ था.
जब 11 साल तक नहीं हुई थी बातचीत
बता दें कि मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप के बीच एक दौर ऐसा भी रहा, जब दोनों के बीच 11 साल तक बातचीत नहीं हुई. यह बात खुद मनोज बाजपेयी ने बताई थी. उन्होंने कहा था, ‘अनुराग कान का कच्चा है. कभी इस गली चलता है, कभी उस गली. कोई उसे कह दे कि मनोज ने ऐसा बोला तो मान लेगा. एक बार किसी ने उसे मेरे खिलाफ भड़का दिया. उसे लगा मैं उसका दोस्त नहीं हूं. इसके बाद उसने मुझसे बातचीत बंद कर दी.’
गैंग्स ऑफ वासेपुर से शुरू हुआ नया चैप्टर
जानकार बताते हैं कि इस दोस्ती में चल रहे शीत युद्ध पर रोक गैंग्स ऑफ वासेपुर ने ही लगाई. दरअसल, जब इस फिल्म की तैयारी शुरू हुई तो दोनों दोस्त एक बार फिर साथ आ गए. दोनों ने जी-जान से इस फिल्म के लिए काम किया और नतीजा हर किसी के सामने है.
जब अनुराग के पीछे पत्थर लेकर दौड़े मनोज
अनुराग ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि कैसे मनोज बाजपेयी पत्थर लेकर उनके पीछे दौड़ पड़े थे. उन्होंने कहा था, ‘यह किस्सा गुलजार साहब के घर का है. उस वक्त हंसल मेहता खाना-खजाना डायरेक्ट करते थे. हम तो भूखे होते थे तो हम लोग गुलजार साहब के घर पर फूड टेस्टिंग के लिए जाते थे. एक बार वहां कोई बात हुई तो मनोज इमोशनल हो गए. मनोज को लगा कि मैंने गुलजार साहब के सामने उनकी बेइज्जती कर दी. इसके बाद मनोज मेरे पीछे पत्थर उठाकर दौड़ने लगे. मैं आगे-आगे भाग रहा था और हंसल हमें रोक रहे थे. बाद में हम दोनों उसी रोड में साइड पर बैठकर रोए और गले लगे.’