अजय देवगन 90 के दशक के मशहूर हीरो थे. उस दौर में अजय सुपरस्टार थे. ऐसे में उनका नाम भी आए दिन अभिनेत्रियों संग जुड़ता रहता था. भले ही आज काजोल से शादी करके अजय देवगन सेटल हो गए हों, लेकिन एक समय में वे रवीना टंडन और करिश्मा कपूर को डेट कर चुके हैं. सबसे पहले बात करें रवीना टंडन की तो अजय ने उनके साथ कई हिट फिल्में दीं. साथ में काम करने के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों का रिश्ता ठीक चल ही रहा था कि तभी दोनों की लाइफ में करिश्मा कपूर की एंट्री हुई.
करिश्मा-रवीना के बीच हुई दुश्मनी
अजय देवगन ने 1992 की फिल्म ‘जिगर’ में करिश्मा कपूर के साथ काम किया था. फिल्म में काम करने के दौरान उनकी नजदीकियां करिश्मा कपूर से बढ़ने लगीं और दोनों के प्यार के किस्से मैगज़ीन में छपने लगे. जब करिश्मा और अजय की अफेयर की बात उड़ी तब वे रवीना के साथ रिश्ते में थे. कहा जाने लगा कि रवीना से अलग हुए बिना ही वे करिश्मा को डेट करने लगे थे. दोनों घंटों तक फोन पर बातें किया करते थे. वहीं जब रवीना टंडन को यह बात पता चली तो वे बहुत नाराज हुईं. अजय देवगन की वजह से करिश्मा और रवीना के बीच दुश्मनी हो गई. कहते हैं कि उस समय दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थीं.
हाथापाई तक जा पहुंची बात
एक बार मीडिया रिपोर्ट्स में यह तक छपा था कि अजय देवगन की वजह से दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई और बात हाथापाई तक जा पहुंची. खैर, इन सब से अजय देवगन ने खुद को दूर कर लिया. उन्होंने न करिश्मा को चुना और न ही रवीना को. जब करिश्मा और रवीना अजय के लिए लड़ रही थीं, तब एक्टर का दिल काजोल पर आ गया था. आखिरकार अजय देवगन ने काजोल से शादी रचाई और पिछले 23 सालों से उनके साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
बता दें, रवीना और करिश्मा के बीच रिश्ते आज भी बेहतर नहीं हैं. रवीना ने ANI को इंटरव्यू में कहा था कि करिश्मा से उनकी पार्टीज और इवेंट्स में मुलाक़ात होती है, लेकिन बहुत कैजुअली. रवीना ने कहा कि करिश्मा का अपना फ्रेंड सर्किल है. वहीं 1997 में रेडिफ को दिए गए इंटरव्यू में रवीना ने करिश्मा का नाम लिए बिना ही उन पर उन्हें फिल्मों से निकालने के आरोप लगाए थे. रवीना ने कहा था कि करिश्मा उनसे इतनी इनसेक्योर थीं कि उन्होंने उन्हें 4 फिल्मों से निकलवा दिया था.