13th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी नई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. ये फिल्म देश में नहीं बल्कि दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस बीच ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें ब्रिटिश जर्नलिस्ट को समोसा खाने का सही तरीका सिखाती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
ऐश्वर्या ने बताया कैसे खाया जाता है समोसा
इस वीडियो को ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन पेज पर शेयर किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या ब्रिटिश जर्नलिस्ट को बता रही हैं कि समोसे को नाइफ या फिर फॉर्क के जरिए नहीं बल्कि हाथ से खाया जाता है. वह जर्नलिस्ट को समझाते हुए हंसते हुए भी नजर आ रही हैं. वीडियो में ऐश्वर्या मुंबई के किसी लैविश होटल में नजर आ रही हैं और उन्होंने बीज कलर का एथनिक आउटफिट पहना है.
साल 2012 में ब्रिटिश जर्नलिस्ट को दिया था इंटरव्यू
मालूम हो कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2012 में जर्नलिस्ट, कॉमेडियन और राइटर डेविड फ्रॉस्ट को इंटरव्यू दिया था. वह एक्ट्रेस से मिलने लिए मुंबई पहुंचे थे. उस दौरान एक्ट्रेस ने जर्नलिस्ट को बताया था कि उन्हें इंडियन फूड बहुत पसंद है. यही वजह है कि वह कभी भी डाइट पर नहीं रही हैं.
इस फिल्म में नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन (Ponniyin Selvan 2) पिछली बार फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) में नजर आईं. इसमें उन्होंने तृषा, चियान विक्रम, कार्ति, जयम रवि, शोभिता धुलिपाला के साथ काम किया है. ये मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ का सीक्वल है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने डबल रोल निभाया है. वह नंदिनी और नंदिनी की मां मंदाकिनी के रोल में नजर आई हैं. ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.