22nd May 2023, Mumbai: फिल्मी गलियारों में आए दिन नुसरत भरूचा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच एक्ट्रेस इन दिनों अपनी मूवी ‘छत्रपति (Chatrapathi)’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) जमकर अपनी इस फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. इसी सिलसिले में नुसरत, द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में शामिल हुई. शो में ढेर सारी मस्ती करने के साथ एक्ट्रेस ने इस बात का भी जिक्र किया, कि उन्हें कैसा हसबैंड (Husband) चाहिए?
इस तरह हसबैंड चाहिए
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छत्रपति’ के प्रमोशन के इरादे से नुसरत भरूचा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शामिल हुई. इसी शो में बात करते हुए एक्ट्रस ने इस बात का जिक्र किया कि उनके हसबैंड में कैसी क्वालिटीज होनी चाहिए. नुसरत भरूचा ने कहा कि, ‘मुझे हसबैंड के रूप में ऐसा लड़का चाहिए, जो खूब हंसा सकता हो. उसका सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतरीन होना चाहिए. इसके साथ वो सिंगल हो और उसमें हीरो की क्वालिटीज भी होनी चाहिए.’
कपिल शर्मा ने भी ली चुटकी
शो में कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस के चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘उन्होंने अंधेरी वेस्ट में शादी की है. इसके साथ वो फिल्म सिटी में अकेले हैं, जिसका मतलब यही है कि उनके अंदर वो सब क्वालिटीज हैं, जिसकी एक्ट्रेस को तलाश है.’
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) के साथ ‘छत्रपति (Chatrapathi)’ को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बेलमकोंडा साई श्रीनिवास (Bellamkonda Sai Sreenivas), भाग्यश्री (Bhagyashree), करण सिंह छाबड़ा (Karan Singh Chhabra), डायरेक्टर (Director) वीवी विनायक (Vv Vinayak) और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गडा भी पहुंचे. आपको बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर ब्राडकास्ट होता है.