राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के उपलक्ष्य में आने वाली सितम्बर 16 तारीख को आप सिनेमाघरों में कोई भी फ़िल्म देखेंगे,आपको मात्र 75 रूपये में टिकट मिलेंगे। यह सुविधा देश भर के करीब 4000 सिनेमाघरों में उपलब्ध होगी,जिसमे PVR, आइनॉक्स व सिनेपोलिश शामिल है। यह आपके लिए सिनेमा की ओर से एक उपहार जैसा है। हालांकि 16 से पहले कुछ फिल्में हैं जो रिलीज की जा रही,जिसमे अभी ‘ब्रह्मास्त्र’ की चर्चा जोरों पर है। फ़िल्म ‘बॉयकॉट’ और ‘कैंसिल कल्चर’ से जूझ रही है।
आपको बताते चले कि 16 तारीख को भी कुछ फिल्में हैं,जिनकी चर्चा तेज़ी से हो रही और ये फिल्में भी उसी दिन रिलीज हो रहीं। आइये बताते हैं आपको कि आप उस दिन कौन सी फिल्में देख सकते हैं-
प्रकाश झा अभिनित व एम.गनी निर्देशित, प्रकाश झा प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘मट्टो की साइकिल
प्रकाश झा प्रोडक्शन की ओर से आ रही ‘मट्टो की साइकिल इसी दिन रिलीज हो रही है। मट्टो का किरदार निभाया है- प्रसिद्ध निर्माता,निर्देशक व अभिनेता प्रकाश झा ने। इस फ़िल्म का निर्देशन रंगकर्मी व निर्देशक एम.गनी ने किया है। यह फ़िल्म मज़दूर वर्ग से जुड़े एक किरदार मट्टो व उसकी साइकिल के इर्द गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। फ़िल्म की कहानी एकदम ग्रामीण परिवेश को लिए हुए है। गांव के सामाजिक व राजनीतिक पहलुओं को छूती इस फ़िल्म के गीत भी बेजोड़ हैं। ‘पांच साल की लॉटरी’ गीत चुनावी रंग व उसके दृश्य को बयां करता है। इस फ़िल्म में प्रकाश झा के साथ डिंपी मिश्रा,अनिता चौधरी आदि कलाकार भी दिखेंगे। फ़िल्म का स्क्रीनप्ले व डायलॉग लिखा है पुलकित फिलिप ने। ग्राम्य जीवन की कठिनाइयों व वहां के लोगों की समस्यायों को दिखाती यह फ़िल्म रिलीज होने से पहले
जहां चार यार- घर गृहस्थी में फंसी औरतों की मनःस्थिति को बयां करती फ़िल्म
कमल पांडेय द्वारा निर्देशित फ़िल्म जहां चार यार भी इसी दिन रिलीज हो रही है। स्वरा भास्कर,शिखा तलसानिया,मैहर बिज व पूजा चोपड़ा अभिनित इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि घर-गृहस्थी व पतियों से घिरी महिलाएं जब आज़ाद होकर कहीं घूमने जाती हैं तो उनको किन किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। आज़ादी को जीने के लिए समाज की बनाई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। फ़िल्म में ड्रामा है,कॉमेडी है और पितृसत्तात्मक समाज पर प्रहार है।
दृश्यम फ़िल्म की प्रस्तुति सिया- शोषित औरतों के दुख,दर्द व निराशा को बयां करती फ़िल्म
मनीष मुंद्रा निर्देशित फिल्म भी सिनेमाघरों में 16 सितम्बर को रिलीज की जाएगी। मुक्काबाज फ़िल्म में अभिनय कर चुके विनीत कुमार सिंह व पूजा पांडे लीड रोल में दिखाई देंगे। फ़िल्म में इमोशन है,महिला समाज का दर्द है और अनगिनत ऐसी औरतें जो रेप( बलात्कार) का शिकार हुईं,उनके व समाज के बीच जद्दोजहद को दिखाया गया है।
मिडल क्लास लव- मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के की परेशानियों को दिखाती फ़िल्म
प्रीत कमानी,ईशा सिंह व मनोज पहवा अभिनित यह फ़िल्म फैमिली ड्रामा है। जिसमे मध्यम वर्गीय परिवार के एक लड़के की कहानी है। लड़के की परेशनी,उसकी उलझन व कश्मकश से भरी यह फ़िल्म शहर में रह रहे उन परिवारों के जीवन को दिखाती है,जो बच-बचाकर जिंदगी के हर मोड़ पर चलते हैं। रत्ना सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म भी 16 सितम्बर को रिलीज हो रही।
सनाह कपूर की फ़िल्म ‘सरोज का रिश्ता’
शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर की पहली डेब्यू फिल्म ‘सरोज का रिश्ता’ भी इसी दिन सिनेमाघरों में लग रही है। अभिषेक सक्सेना ने इसका निर्देशन किया है,निर्माता अनमोल कपूर है। इस फ़िल्म में सरोज के रिश्ते के लिए परेशान उसके पिता व मस्ती में जिंदगी बिताती सरोज। कहानी में कॉमेडी है,ड्रामा है और भी बहुत कुछ।