War 2 Box Office Collection Day 15: तीसरे गुरुवार बुरी तरह लुढ़की 'वॉर 2', क्या 'टाइगर 3' का कर पाएगी शिकार, जानें- कलेक्शन
ऋतिक रोशन और अयान मुखर्जी की जोड़ी ‘वॉर 2’ से वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी. ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ओपनिंग वीकेंड तक तो ये ट्रैक पर रही लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही ये वो मंदी का शिकार हुई कि फिर इसकी कमाई में तेजी नहीं आई. चलिए यहां जानते हैं ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘वॉर 2’ ने 15वे दिन कितनी की कमाई? ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले फैंस इस एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे. लोगों को दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को पर्दे पर देखना का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसकी कमजोर कहानी इसे ले डूबी. इसी के साथ ओपनिंग वीकेंड के बाद ही दर्शकों ने इस फिल्म से किनारा कर लिया और इसी के साथ इसकी कमाई का भी बेड़ागर्क हो गया. हालांकि जैसे तैसे इस फिल्म ने दो हफ्ते सिनेमाघरों में काटे हैं और अब ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. लेकिन 400 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म रिलीज के 15 दिन बाद भी अपना बजट तो छोड़ो 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ कमाने वाली ‘वॉर 2’ ने दूसरे हफ्ते में 9वें दिन 4 करोड़, 10वें दिन 6.85 करोड़, 11वें दिन 7.25 करोड़, 12वें दिन 2.15 करोड़, 13वें दिन 2.75 करोड़ और 14वें दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1.50 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 231.25 करोड़ रुपये हो गई है. वॉर 2 वर्सेस वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्सअभी तक, ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की यह बड़ी फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल एक था टाइगर को ही पछाड़ पाई है, जो 2012 में केवल हिंदी पट्टी में ही चली थी. टाइगर 3 को पछाड़कर चौथा स्थान हासिल करने के लिए वॉर 2 को अभी 55 करोड़ की कमाई करने की और ज़रूरत है. वहीं इस फिल्म की कमाई में जैसी गिरावट आ रही है उसे देखते हुए इसके लिए ये आंकड़ा छूना नामुमकिन है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वाईआरएफ फ्रैंचाइज़ी की कुल कमाई (नेट कलेक्शन कोईमोई के आंकड़े) पठान (2023): 543.22 करोड़ टाइगर ज़िंदा है (2017): 339.16 करोड़ वॉर (2019): 319 करोड़ टाइगर 3 (2023): 286 करोड़ वॉर 2 (2025): 239.56 करोड़ एक था टाइगर (2012): 198 करोड़ ये भी पढ़ें:-Metro In Dino OTT Release Date: 'मेट्रो इन दिनों' की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म

ऋतिक रोशन और अयान मुखर्जी की जोड़ी ‘वॉर 2’ से वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी. ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ओपनिंग वीकेंड तक तो ये ट्रैक पर रही लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही ये वो मंदी का शिकार हुई कि फिर इसकी कमाई में तेजी नहीं आई. चलिए यहां जानते हैं ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘वॉर 2’ ने 15वे दिन कितनी की कमाई?
‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले फैंस इस एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे. लोगों को दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को पर्दे पर देखना का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसकी कमजोर कहानी इसे ले डूबी. इसी के साथ ओपनिंग वीकेंड के बाद ही दर्शकों ने इस फिल्म से किनारा कर लिया और इसी के साथ इसकी कमाई का भी बेड़ागर्क हो गया. हालांकि जैसे तैसे इस फिल्म ने दो हफ्ते सिनेमाघरों में काटे हैं और अब ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. लेकिन 400 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म रिलीज के 15 दिन बाद भी अपना बजट तो छोड़ो 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.
इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ कमाने वाली ‘वॉर 2’ ने दूसरे हफ्ते में 9वें दिन 4 करोड़, 10वें दिन 6.85 करोड़, 11वें दिन 7.25 करोड़, 12वें दिन 2.15 करोड़, 13वें दिन 2.75 करोड़ और 14वें दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1.50 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘वॉर 2’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 231.25 करोड़ रुपये हो गई है.
वॉर 2 वर्सेस वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स
अभी तक, ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की यह बड़ी फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल एक था टाइगर को ही पछाड़ पाई है, जो 2012 में केवल हिंदी पट्टी में ही चली थी. टाइगर 3 को पछाड़कर चौथा स्थान हासिल करने के लिए वॉर 2 को अभी 55 करोड़ की कमाई करने की और ज़रूरत है. वहीं इस फिल्म की कमाई में जैसी गिरावट आ रही है उसे देखते हुए इसके लिए ये आंकड़ा छूना नामुमकिन है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वाईआरएफ फ्रैंचाइज़ी की कुल कमाई (नेट कलेक्शन कोईमोई के आंकड़े)
- पठान (2023): 543.22 करोड़
- टाइगर ज़िंदा है (2017): 339.16 करोड़
- वॉर (2019): 319 करोड़
- टाइगर 3 (2023): 286 करोड़
- वॉर 2 (2025): 239.56 करोड़
- एक था टाइगर (2012): 198 करोड़
ये भी पढ़ें:-Metro In Dino OTT Release Date: 'मेट्रो इन दिनों' की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, जानें- कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म
What's Your Reaction?






