बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय भले ही फिल्मों में कम नजर आ रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब एक्टिव देखा जाता है. विवेक ओबेरॉय अक्सर अपने बयानों से भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने खुलासा किया था कि एक समय में वो इतने परेशान हो गए थे कि सुसाइड तक के बारे में सोच रहे थे. ऐसे में उनकी पत्नी प्रियंका ने उन्हें हिम्मत दी और डिप्रेशन से उबरने में मदद किया. इसी तरह एक्टर ने एक बार करीना कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया था.
विवेक ने की करीना की मदद
विवेक ओबेरॉय ने बताया था कि मीठीबाई कॉलेज के दिनों में उन्होंने करीना कपूर की मदद की थी. उनकी मदद को देखकर खुद बेबो भी हैरान रह गई थीं. दरअसल, यह मामला तब का है, जब करीना कॉलेज में पढ़ा करती थीं. हुआ कुछ ऐसा था कि करीना और विवेक ओबेरॉय एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. विवेक करीना से कुछ साल सीनियर थे. कॉलेज टाइम में एक बार करीना कपूर को अटेंडेंस की दिक्कत हुई तो उनकी मदद के लिए विवेक ओबेरॉय आगे आए. विवेक ने चुटकियों में एक्ट्रेस की अटेंडेंस की प्रॉब्लम दूर कर दी.
एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान विवेक ने कहा था, “मुझे याद है कि बेबो नई-नई मेरे कॉलेज में आई थीं. मैं सीनियर था बेबो का. एक दो साल”. वो आगे कहते हैं, “बेबो को दिक्कत हो रही थी अटेंडेंस की. मैंने कहा, ‘फिकर नॉट. अपुन है. लेके गया डिटेल्स और अंदर से उसका पूरा अटेंडेंस क्लियर कराके लेके आया”. इसके बाद करीना ने विवेक से पूछा कि उन्होंने ये कैसे किया, जिस पर एक्टर ने उनसे कहा, “खुश रहो, मजे में रहो”. बता दें कि करीना और विवेक कुर्बान, युवा और ओमकारा जैसी फिल्मों में साथ नजर आए हैं.