बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वालीं सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. लंबे समय से हिंदी सिनेमा में प्रियंका की कोई भी फिल्म नहीं आई है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड शिफ्ट होने को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि किस तरह के इंडस्ट्री के कुछ लोगों का नजरिया उनके खिलाफ था. अब प्रियंका के इस बयान को लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बड़ा बयान दिया है.
क्या है प्रियंका का बयान
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘सिटाडेल सीजन 2’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस बीच प्रियंका ने डैक्स शेफर्ड के पोडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाने को लेकर खुलकर बात की है. प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि- ‘मुझे इंडस्ट्री में एक कोने की तरफ धकेला जा रहा है. मेरे आस-पास जो लोग थे वो मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मैंने उन लोगों के साथ बीफ किया करती थी. मैं उस खेल को खेलने में अच्छी नही हूं, इसलिए मैं राजनीति से थक गई और इसके बाद मुझे ब्रेक की जरूरत थी.’ इस तरह से प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ हो रहे भेदभाव को लेकर खुलकर बात की है. अब प्रियंका के इस बयान पर तमाम सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
प्रियंका के सपोर्ट में विवेक
इसी बीच अब प्रियंका चोपड़ा के इस बयान ‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपना बयान दिया है. विवेक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि- ‘जब बड़े-बड़े दबंग लोग अपनी दबंगई दिखाते हैं तो कुछ लोग घुटने टेक देते हैं, नशा करने लगते हैं, कोई हार माने लेता है, कोई सरेंडर कर लेता है और कोई तो मौत को गले लगा लेता है. दबंगों के इस इंपॉसिबल टू डिफिट गैंग के खिलाफ, बेहद कम लोग उनका त्याग कर अपना एक अलग मुकाम बनाते हैं. वाकई ये हैं रियल लाइफ स्टार.’