विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म रिलीज हुई थी, ‘द फैमिली स्टार।’ 5 अप्रैल को थिएटर्स में आई तेलुगू भाषा की ये रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म, अब ओटीटी पर आने वाली है। इस मूवी को परशुराम ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था। दिल राजू ने प्रोड्यूस किया था। 50 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी अब तक आधा भी नहीं कमा सकी। और बुरी तरह पिट गई। अब ये कहां देख सकते हैं, आइए बताते हैं।
दूसरे हफ़्ते में गिरी कमाई
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म को जिस तरह से सिनेमाघरों में उतारा गया था, ऐसा लगा था कि छप्पर फाड़ कमाई होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Sacnik के मुताबिक, 19वें दिन तक The Family Star ने 21.37 करोड़ का बिजनेस किया। पहले हफ्ते में इसने 18.25 करोड़ की कमाई की थी। फिर दूसरे हफ्ते में ये धड़ाम हुई और 2.29 करोड़ कमा सकी। ऐसे में मेकर्स ने इसे अब ओटीटी पर लाने का फैसला किया है।
ओटीटी पर जल्द होगी रिलीज़
पहले ‘लाइगर’, ‘खुशी’ और अब इस मूवी के बुरी तरह पिटने के बाद विजय देवरकोंडा का करियर संकट में नजर आ रहा है। खैर। ये फिल्म Prime Video पर रिलीज होगी। 26 अप्रैल से आप इसे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। बताया जा रहा है कि दिल राजू की ये मूवी फ्लॉप होने का असर, बाकी के प्रोजेक्ट्स पर भी पड़ा है। उनकी आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है।
क्या यह फ़िल्म हुई फ्लोफ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द फैमिली स्टार’ ने 15 करोड़ में प्राइम वीडियो को अपने ओटीटी राइट्स बेचे हैं। फिल्म 26 अप्रैल से कन्नड़, मलयालम और तमिल डब के साथ तेलुगु में स्ट्रीम होगी। इसको IMDB की तरफ से भी 5.6 रेटिंग मिली थी। इसमें एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाई गई है। जो पारिवारिक रिश्तो में उतार-चढ़ाव से गुजरता है।