14th July 2023, Mumbai: ‘भाबीजी घर पर हैं’ अनीता भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) मां बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस 11 ने जुलाई को बेटी को जन्म दिया था.
बेटी की मां बनीं विदिशा श्रीवास्तव
विदिशा श्रीवास्तव ने सीक्रेटली अपने बॉयफ्रेंड सायक पॉल संग शादी की थी. अब ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी डिलीवरी नॉर्मल हुई है. डिलीवरी से पहले उन्होंने करीब 18 घंटों तक लेबर पेन झेला था. लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को देखा तो अपना सारा दर्द भूल गईं. बताया जा रहा है कि ये कपल अपनी बेटी का नाम आद्या रखेंगे, जो देवी दुर्गा का प्रतीक है.
वहीं ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शूटिंग से पहले विदिशा अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने पूरे 9 महीने तक शो में बिना छुट्टी लिए काम किया था. एक्ट्रेस डिलीवरी के 10 दिन पहले ही ब्रेक पर गई थीं.
तेलुगू फिल्मों से शुरू किया था एक्टिंग का सफर
बता दें कि विदिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2007 में तेलुगू फिल्म ‘मां इद्दरी’ के जरिए की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘विराट’, ‘लकी जोकर’, ‘जनता गैराज’ जैसी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं. बात करें छोटे पर्दे की तो यहां उन्होंने टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से शुरुआत की थी. इसके बाद वो ‘मेरी गुड़िया’, ‘दुर्गा – माता की छाया’ और कई अन्य टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.
बताते चलें कि विदिशा ने साल 2018 में सायक पॉल के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी बनारस में हुई थी. जिसे उन्होंने 4 सालों तक छुपाए रखा. एक साल पहले ही दोनों ने अपनी शादी का खुलासा किया था.