22nd May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद और आम आदमी के नेता राघव चड्ढा की सगाई कुछ ही समय पहले हुई है. दोनों की सगाई की पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुए. जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिला. अब हाल ही में राघव चड्ढा के रैंप वॉक का थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें राघव एक डिजाइनर के लिए रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस राघव को जीजाजी कहते हुए चिढ़ाते नजर आ रहे हैं.
राघव चड्डा ने किया रैंप वॉक
दरअसल राघव चड्ढा ने एक साल पहले एक डिजाइनर के लिए रैंप वॉक किया था. जिसके पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो और पिक्चर्स को देख फैंस राघव को जीजाजी कहकर चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. राघव के रैंप वॉक की पिक्चर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘जीजाजी की बॉलीवुड में एंट्री’, एक अन्य ने लिखा, ‘हीरो बन सकते हैं जीजा जी’. एक फैन ने लिखा, ‘यही कर लीजिए भईया आप’. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘जब मैंने ये पिक्चर देखा तो मुझे लगा राघव जुयाल हैं, अब मुझे आश्चर्य हो रहा है.’
जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे परिणीति और राघव
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हाल ही में दिल्ली के कपूरथला में हुई थी. कपल ने अपनी सगाई में जमकर एंजॉय किया. इसकी वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी के साथ अब राघव और परिणीति की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. फैंस कपल को जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए बेकरार हैं. हालांकि अभी तक कपल की तरफ से वेडिंग डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.