7th June 2023, Mumbai: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी बी टाउन की ग्रैंड शादियों में से एक हैं. इस रॉयल बेडिंग की चर्चा हर तरफ हुई थी. वहीं बात कैटरीना की करें तो वह एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ बेहद अच्छी वाइफ, बहू और होम मेकर हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल ने बताया कि कैटरीना अक्सर घर के स्टाफ के साथ बजट मीटिंग करती हैं.
कैटरीना की बजट मीटिंग
फिल्म के प्रचार के दौरान विक्की ने कैटरीन कैफ को लेकर काफी बातचीत की थी. उन्होंने बताया था- ‘सबसे मजेदार अनुभव वो होता है, जब कैटरीना हर हफ्ते या हर दूसरे हफ्ते घर में मीटिंग करती हैं. वह घर के सारे स्टाफ को इकट्ठा कर के घर के खर्च का सबसे हिसाब मांगती हैं. वह हिसाब रखती हैं कि पैसा कहां-कहां और कैसे खर्च हो रहा है. उनकी यह बात मुझे बहुत अच्छी लगती है. लेकिन, जब यह होता है तो मैं पॉपकॉन लेकर बैठ जातू हूं और सब एंजॉय करता हूं.’
विक्की कौशल है कंजूस
विक्की बताया कि उनमें और कैटरीना में सबसे ज्यादा वह कंजूस हैं, लेकिन यह रोल बदलता रहता है. एक्टर ने बताया- ‘यह निर्भर करता है कि किस सामान को कौन कब खरीदना चाहता है और कौन ज्यादा डेसपिरेट है.
अगर किसी सामान में मेरी ज्यादा दिलचस्पी रहती है तो कैटरीना कहती है कि हमें बजट के अंदर रहना है और जब किसी चीज को खरीदने में उनकी दिलचस्पी होती है तो मैं कहता हूं कि हम इस पर इतना खर्च क्यों कर रहे हैं? लेकिन वह जिद पकड़ लेती हैं.’
विक्की ने नहीं खरीदने दिया बार
विक्की ने प्रमोशन के दौरान यह भी बताया कि कटरीना एक बहुत महंगा बार खरीदने वाली थी, पर उन्होंने एक्ट्रेस को वह खरीदने नहीं दिया. एक्टर ने बताया कि हम घर के फर्नीचर पर बहुत चर्चा करते हैं. वह जो बार खरीदना चाहती थीं, उन्होंने मुझे वह भेजा. मैंने देखा, वह बहुत महंगा था. मैने कहा कि मैं ही ट्रे लेकर खड़ा हो जाऊंगा, लेकिन यह नहीं खरीदने दूंगा. वह बार मेरे साइनिंग अमाउंट के बराबर .था तो मैंने कहा नहीं, ये नहीं ले सकते हैं हम.’