विक्की कौशल को स्क्रिप्ट पढ़कर नहीं हुआ भरोसा, पूछा क्या ऐसा सही में होता है?

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)की हाल ही में आने वाली नई मूवी बैड न्यूज़, जो की एक फुल कॉमे�...

Jul 11, 2024 - 10:11
 0
विक्की कौशल को स्क्रिप्ट पढ़कर नहीं हुआ भरोसा, पूछा क्या ऐसा सही में होता है?

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)की हाल ही में आने वाली नई मूवी बैड न्यूज़, जो की एक फुल कॉमेडी मूवी के माध्यम से समाज को संदेश देने वाला है। जिसमें विक्की कौशल समेत तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) एवं ऐमी विर्क (Ammy Virk) भी मेन लीड में देखने को मिलेंगे।

एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बताया कि स्क्रिप्ट पढ़कर मुझे पहले तो भरोसा ही नहीं हुआ। उन्होंने पूछ डाला क्या ऐसा केस सही में होता है। या सिर्फ सिनेमैटिक लिबर्टी के नाम पर एक फिल्म बनाया जा रहा है तब फिल्म के डायरेक्टर आनंद तिवारी(Anand Tiwari) ने उन्हें इस केस से संबंधित कुछ न्यूज़पेपर के आर्टिकल्स दिखाएं और बताया कि ऐसे केसेस बहुत ही रेयर होते हैं।
यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी एवं हास्य पूर्ण फिल्म है, जो कि केवल एक मनोरंजन के लिए बनाया गया है। इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल(Vicky Kaushal)के द्वारा यह भी बताया गया कि ट्रेलर में सिर्फ पूरी फिल्म का केवल 10% ही कॉमेडी सीन दिखाया गया है।बाकी पूरी फिल्म तो कॉमेडी एवं जोक से भरा हुआ है। ऐसी फिल्म के साथ वह पहली बार ऑडियंस के बीच में आ रहे हैं। क्योंकि इस तरह की यह उनकी पहली फिल्म है और फिल्म का क्या रिस्पांस होगा। इस चीज को लेकर वह बेहद ही उत्सुक हैं विक्की कौशल(Vicky Kaushal) के अनुसार इस फिल्म को पूरे परिवार समेत एक साथ बैठकर देखा जा सकता है।
विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने यह भी बताया कि यह फिल्म करने के लिए उन्हें खुद के ऊपर भी काफी मेहनत करनी पड़ी थी और फिल्म में अपने किरदार की बखूबी भूमिका निभाई है जो कि ऑडियंस को काफी पसंद आयेगी।
फिल्म बैड न्यूज़ में विक्की कौशल समेत सभी किरदारों को काफी पसंद किया जा रहा है।

इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस भी काफी उत्सुक है। क्योंकि सभी कलाकार एक नए रूप में देखने को मिलेंगे। जिसके लिए विक्की कौशल(Vicky Kaushal) तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और ऐमी विर्क (Ammy Virk) के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow