14th July 2023, Mumbai:
बिग बॉस के घर में गुरुवार 13 जुलाई को घर के अंदर ढेरों इंफ्ल्युएंसर्स का जमावड़ा लगा. आरजे मल्षिका, मिस मालिनी, बीसी आंटी, दीपराज जाधव से लेकर डैनी पंडित तक बिग बॉस हाउस में पहुंचे. इस बीच आशिका भाटिया और एलविश यादव भी शो के अंदर दिखाई दिए. लेकिन ये दोनों ही घर के अंदर रह गए. बाद में अनाउंसमेंट हुई कि आशिका और एलविश दोनों ही इस सीजन की वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं.
आशिका एलविश की एंट्री के बाद दो भागों में बंटा बिग बॉस का घर?
शो में एलविश और आशिका को बिग बॉस ने एक टास्क दिया जिसके बाद दोनों ने अविनाश और मनीषा रानी में से किसी एक को घर के अगले कैप्टन के रूप में चुनना था. इस बीच मनीषा रानी को घर का कैप्टन बना दिया गया. मनीषा रानी जब घर के अंदर आईं तो वे बेहद खुश दिखाई दीं.
ऐसे में वो हर किसी के गले लग रही थीं. इस पर जिया शंकर ने मनीषा पर टॉन्ट कसा और कहा कि हर किसी से जबरदस्ती गले मिल रही है. मनीषा ने हंसते हुए कहा कि हां जब कोई मिलेगा नहीं तो हम तो खुशी ना जाहिर करेंगे.
कुछ देर बाद बिग बॉस ने की अनाउंसमेंट
अब इसके बाद बिग बॉस ने घर में अनाउंस किया कि घर में दो और सदस्य आने वाले हैं. ऐसे में आशिका भाटिया और एलविश यादव की एंट्री हुई तो मनीषा समेत बाकी सभी घर सदस्य काफी खुश हो गए. अब एलविश और आशिका के घर में एंटर होने के बाद घर दो भागों में बंटा दिखा.
जिया अविनाश के साथ एलविश और आशिका अभिषेक, बेबिका और मनीषा के साथ हैंग करती दिखीं. इस दौरान एलविश बेबिका से फुल मस्ती लेते नजर आए. बेबिका के लिए पूजा ने एलविश के सामवे कहा कि वो तो आपकी फैन हो गई है. ऐसे में बेबिका एलविश के साथ बतियाती दिखीं. हालांकि एलविश स्मार्टली उनके सवालों के जवाब दे रहे थे. वहीं बेबिका पहले तो समझीं कि एलविश उनके अंटे में आ गए हैं. लेकिन एलविश के उल्टे सीधे जवाब से बेबिका को एहसास हो गया कि वे इतनी आसानी से किसी का भी साथ नहीं देंगे.
घर में मनीषा ने कैप्टन बनकर बांटी ड्यूटी
अब मनीषा पर जिम्मेदारी बढ़ गई है, ऐसे में मनीषा ने फलक को ब्रेकफास्ट और बेबिका को डिनर करने के लिए दिया. वहीं एलविश हर तरफ मेहफिलें लूटते दिखे. आशिका हालांकि काफी शांत नजर आईं. आशिका और एलविश के लिए मनीषा ने सोने का इंतजाम भी किया. एलविश ने इस दौरान जिया और अविनाश की खिल्ली भी उड़ाई. इस बारे में वे मनीषा अभिषेक और आशिका भाटिया से हंस हंस कर बातें करते दिखे.