बॉलीवुड में कई जोड़ियां ऐसी रहीं, जिनकी शादी का अंत तलाक पर हुआ. ऐसे ही कपल्स में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का नाम शामिल है. अरबाज और मलाइका ने लंबे समय तक लिव इन में रहने के बाद शादी का फैसला लिया था. दोनों ने साल 1998 में शादी की. शादी के कुछ साल बाद कपल अरहान के पेरेंट्स बने. तकरीबन 18 साल साथ रहने के बाद मलाइका और अरबाज खान का रिश्ता टूट गया. दोनों ने साल 2016 में आपसी सहमती से अलग होने का ऐलान किया.
मलाइका को नहीं पसंद थी अरबाज की आदतें
दोनों के तलाक की बात सुनकर फैन्स भी हैरान रह गए थे. उन दिनों अरबाज और मलाइका को लोग परफेक्ट कपल मानते थे और दोनों अक्सर कपल गोल्स भी देते थे. ऐसे में जब दोनों के बीच अनबन की बात सामने आई तो फैन्स को तगड़ा झटका लगा. कोई नहीं जानता था कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो बात तलाक तक पहुंच गई. लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए. मीडिया में अरबाज और मलाइका के रिश्ते टूटने की कई वजहें बताई गई. ऐसे में एक वजह यह भी सामने आई कि मलाइका को अरबाज की कुछ आदतें पसंद नहीं थीं.
एक्ट्रेस ने किया था खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि मलाइका को अरबाज की कुछ आदतें पसंद नहीं थीं. वहीं जब मलाइका नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंची थीं, तब उन्होंने खुद भी ये बात कबूली थी. उन्होंने कहा था, “वह एक बेहद केयरलेस इंसान हैं. अगर वह कोई चीज कहीं से उठाते हैं तो उसे वापस वहां नहीं रखते. ये मुझे बहुत परेशान करता है”. मलाइका ने आगे कहा था, “वे कभी अपनी गलती नहीं मानते. मुझे उनकी ये आदत बिलकुल पसंद नहीं”. बता दें, अलग होने के बाद जहां मलाइका अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिश्ते में हैं.