6th May 2023, Mumbai: तारक मेहता शो में बावरी के रोल में नजर आईं मोनिका भदौरिया इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स पर टॉर्चर का आरोप लगाया है. जानते हैं मोनिका की पर्सनल लाइफ के बारे में. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो पिछले काफी समय से विवादों में है. सबसे पहले जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर असित मोदी पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद ‘तारक मेहता’ में ‘बावरी’ के रोल में नजर आई मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
मोनिका ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि तारक मेहता शो में काम करने के दौरान उन्हें इतना टॉर्चर झेलना पड़ा था कि उनके मन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे. मोनिका ने बाद में इस शो को साल 2019 में छोड़ दिया था. मोनिका ने शो के मेकर्स पर उनके बकाया पैसे ना देने का भी आरोप लगाया है.
मोनिका की फैमिली की बात करें तो उनकी मां का नाम सुषमा भदौरिया था. मोनिका ने तारक मेहता में काम करने के दौरान ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था. मोनिका की एक बहन पूजा भदौरिया हैं. इसके अलावा उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मोनिका भदौरिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं और एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए मायानगरी मुंबई आई थीं.
मोनिका ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. मोनिका को ‘तारक मेहता’ में बावरी के किरदार में काफी पापुलैरिटी मिली लेकिन उनका डेब्यू सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बाद मोनिका को ‘सजदा तेरे प्यार में’ शो में देखा गया था. साल 2013 में मोनिका की एंट्री ‘तारक मेहता’ शो में बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी के तौर पर हुई थी.