अभिनेत्री प्रियामणि फिल्म पठान और अब फिल्म मैदान के जरिए लगातार बड़े पर्दे पर छाई हुई है और सुर्खियां बटोर रही हैं। पर एक वक्त था जब यह सुर्खियों में अपने अभिनय को लेकर नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातें कहि है।
क्यों हुई थी ट्रोल
साल 2017 में जब अभिनेत्री प्रियामणि ने मुस्तफा राज संग शादी रचाई तो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उनकी यह शादी इंटररिलीजन होने के कारण काफी चर्चा में रही और प्रियामणि के लिए ट्रोलिंग की वजह भी रही। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि शादी के वक्त उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह कई लड़ाइयां एक साथ लड़ रही है । यह वक्त सिर्फ उनके लिए ही दुखदाई नहीं था बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी बेहद दुखद था। वह कहती है कि जब वे दोनों एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुन रहे थे तो काफी अफवाहें की वजह से वह सुर्खियों में रह रही थी जो उनके लिए मानसिक तनाव का रूप लेट जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस दौरान हुए ट्रोलिंग का असर उनके जीवन पर बहुत ही गहरा पड़ा था और कई चीजों को एक साथ हैंडल कर पाना उनके लिए बहुत ही मुश्किल होता जा रहा था।
पति ने हर कदम पर साथ
प्रियामणि रहती है कि उसे दौरान हुए ट्रोलिंग ने मुझे काफी परेशान किया था जिस वजह से मैं अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में स्टेबल नहीं हो पा रही थी ऐसे में मेरे पति ने मेरा खूब साथ दिया उन्होंने कहा कि जब हम दोनों ने मिलकर साथ रहने का निर्णय लिया है तो मिलकर हम आने वाले चुनौतियों का सामना करेंगे और किसी भी हालत में एक दूसरे को कमजोर नहीं पड़ने देंगे। प्रियामणि रहती है कि उनके पति ने उन्हें कहा कि मेरे ‘साथ खड़ी रहो और मुझ पर भरोसा करो। वह अपने पति का तारीफ करते हुए कहती है कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मजबूत और समझदार इंसान पार्टनर के रूप में मिला।
आयेंगे इस फिल्म में नजर
द फैमिली मैन, द फैमिली मैन 2, और पठान जैसे हिट फिल्मों में अभिनय करने के बाद वह अजय देवगन की फिल्म मैदान में भी नजर आई जिसमें उन्होंने अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया। उनके आने वाली आगामी फिल्म द फैमिली मैन 3 टीवी शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसके जरिए वह जल्दी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगी।