29th March, 2023 Mumbai; हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में अजय अपनी आने वाली फिल्म ‘भोला’ (Bho की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अब अजय देवगन ने अपने फैंस को नायाब तोहफा दिया है. अजय ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. साथ ही ये भी खबर सामने आई है कि ‘मैदान’ का टीजर कब रिलीज किया जाएगा.
कब रिलीज होगा ‘मैदान’ का टीजर
आने वाली 30 मार्च को अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘भोला’ का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. इतना ही नहीं ‘भोला’ के साथ अब फैंस को डबल मजा मिलने वाला है क्योंकि खबर है कि अजय की भोला की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में उनकी आने वाली फिल्म ‘मैदान’ का टीजर भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म ‘मैदान’ की कहानी एक सच्ची स्टोरी पर आधारित है.
इस फिल्म का डायरेक्शन मशहूर फिल्ममेकर रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है. जबकि अजय देवगन के साथ-साथ इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार गजराव राव और प्रियामणि लीड रोल में मौजूद हैं. दूसरी ओर इस फिल्म के संगीत की कमान ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने संभाली है. जबकि फिल्ममेकर बोनी कपूर ने भी ‘मैदान’ के प्रोडेक्शन में हिस्सा लिया है.
इस दिन सिनेमाघरों में आएगी ‘मैदान’
मंगलवार को अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘मैदान’ का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही अजय ने ‘मैदान’ की रिलीज डेट का एलान किया है. बता दें कि अजय की ‘मैदान’ (Maidaan) 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले कई बार ‘मैदान’ की रिलीज डेट को बदला जा चुका है. मालूम हो कि बीते साल अजय ने ‘दृश्यम 2’ जैसी ब्लॉकस्टर फिल्म दी है.