18th May 2023, Mumbai: ‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों काफी खुश हैं. इसकी वजह भी है दरअसल एक्ट्रेस रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल जो हो गई हैं. अदा की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ विवादों में घिरे होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. ये फिल्म अब तक 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. वहीं अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनका रियल नाम अदा नहीं है उन्होंने नाम बदलने की वजह भी बताई.
अदा शर्मा ने क्यों बदला था अपना नाम?
यूट्यूबर पावनी मल्होत्रा को दिए इंटरव्यू के दौरान अदा शर्मा से पूछती हैं कि ये अदा नाम कैसे रखा क्या बचपन में बहुत अदाएं मारती थीं. इस पर एक्ट्रेस खुलासा करती हैं कि उनका असली नाम अदा नहीं बल्कि चामुंडेश्वरी अय्यर था. इसे बदलकर उन्होंने अदा शर्मा किया था. एक्ट्रेस इसके बाद अपने नाम बदलने की वजह का खुलासा भी करती हैं और बताती है कि उनका रियल नेम बोलने में थोड़ा मुश्किल था. लोग उनका नाम सही से ले नहीं पाते थे. इसी कारण उन्होने अपना नाम चामुंडेश्वरी से बदलकर अदा किया था.
अदा शर्मा वर्क फ्रंट
अदा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में आई हॉरर-थ्रिलर फिल्म 1920 से एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस फिल्म में अदा ने रजनीश दुग्गल के साथ स्क्रीन शेयर की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. हालांकि इसके बाद अदा को ज्यादा काम नहीं मिला और इसके साथ ही वे गुमनाम सी हो गई थीं. लेकिन ‘द केरला स्टोरी’ ने एक्ट्रेस की किस्मत बदल दी है. और उन्हें इंडस्ट्री में इस फिल्म से फाइनली पहचान और जगह मिल गई है. फिलहाल अदा अपनी इस फिल्म की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं. वैसे अदा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी वीडियो और तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.