हजार करोड़ के क्लब में शुमार होने के बाद भी पठान की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. बीते दिनों लग रहा था कि नई फिल्मों की रिलीज के बाद पठान की कमाई पर बड़ा फर्क पड़ सकता है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. शहजादे तो बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मार गए और विदेशी फिल्में भी रिलीज हो गईं. लेकिन पठान की रफ्तार पर किसी भी फिल्म की एंट्री से कोई भी फर्क नहीं पड़ा. शाहरुख खान आज भी बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. 4 साल बाद हुई ये वापसी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करियर को फिर एक बार ट्रैक पर ले आई है. पठान में शाहरुख खान और सलमान खान की कुछ ही मिनटों की मुलाकात ने दर्शकों को करण अर्जुन की याद दिलवा दी.
नहीं थम रही पठान की रफ्तार
पठान ने रिलीज के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. ऐसे में अब लग रहा है कि शाहरुख खान की पठान प्रभास की बाहुबली 2 का जल्द ही रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. हाल ही में कार्तिक आर्यन की शहजादा भी रिलीज हुई और ‘एंट मैन एंड द वॉस्प : क्वांटुमेनिया’ भी, लेकिन पठान के चाहने वाले तो उन्हीं की फिल्मों की टिकटें खरीदते नजर आए. लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक पठान ने तीसवें दिन 1 करोड़ 5 लाख का कारोबार इकट्ठा किया है. देशभर में इसका कलेक्शन 520 करोड़ के पार चला गया है तो वहीं ग्लोबली इस फिल्म ने हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
पठान के सामने नहीं टिक पाया शहजादा
वही बात करें कार्तिक आर्यन की शहजादा की तो बता दे यह फिल्म अभी तक 27 करोड़ की कमाई कर चुकी है. तो वहीं ‘मार्वल एंट मैन एंड द वॉस्प : क्वांटुमैनिया’ ने 34 करोड़ कमा लिए हैं. लंबे वक्त से शाहरुख खान के चाहने वाले उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही शाहरुख खान ने पठान बनकर सिनेमाघरों में एंट्री मारी तो दर्शक उनको देखने खींचे खींचे थिएटर की ओर चले गए . दीपिका और शाहरुख की रोमांटिक केमिस्ट्री तो फिल्म की हाईलाइट बनी ही साथ ही साथ जॉन अब्राहम ने भी अपनी दमदार अदायगी से लोगों को खूब एंटरटेन किया.