सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 7 फरवरी को शादी रचा ली. राजस्थान में हुई इस शादी के बाद दिल्ली और फिर मुंबई में इस कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जहां बॉलावुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. कियारा की शादी में ‘आरसी 15’ के उनके को-स्टार राम तरण के पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही थी, हालांकि वो कियारा की शादी में पहुंच नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कपल को शादी की शुभकामनाएं दीं. अब फिल्म ‘आरसी 15’ की टीम ने कियारा और सिड को शादी की शुभकामनाओं देने के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है.
आरसी 15 की टीम ने कियारा को दिया सरप्राइज
सोशल मीडिया पर ‘आरसी 15’ की टीम की तरफ से शेयर किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राम चरण, गणेश आचार्य, फिल्म के निर्देशक एस शंकर के साथ फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है. इस खास वीडियो में सभी फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को उनके शादी की शुभकामनाएं एक खास अंदाज में देते दिखाई दे रहे हैं. टीम के सभी लोग हाथ में फूल लिए हुए नजर आ रहे हैं. यकीनन ‘आरसी 15’ की टीम की तरह से दिया गया ये सरप्राइज कियारा को काफी पसंद आएगा.
मुंबई में कियारा और सिद्धार्थ ने दी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी
‘आरसी 15’ के साथ राम चरण और एस शंकर पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट होने फिलहाल बाकी है. इस फिल्म के साथ शंकर तेलुगू ,सिनेमा में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही हैदराबाद के चार मीनार पर होगी. इस बात का ऐलान फिल्म के निर्देशन ने हाल ही में किया था.
राम चरण (Ram Charan) की ये पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें उनका डबल रोल देखने को मिलेगे. कियारा आडवाणी (Kiara AdvanI) के अलावा ‘आरसी 15’ (RC 15) में एस जे सूर्या, अंजलि, जयराम, सुनील, श्रीकांत, नवीन चंद्र, रघु बाबू जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म कब रिलीज होगी इसका फिलहाल ऐलान नहीं हुई है लेकिन कियारा और राम चरण को फिल्मी पर्दे पर एकसाथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.